

रिपोर्ट – ओम एक्सप्रेस
नोखा।बह्रालीन गौ लोकवासी संत श्री पदमारामजी कुलरिया जी की स्मृति में नोखा के सुथारों के बास मे राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय में भव्य हॉल व पीने के लिए पानी की टंकी का निर्माण संत श्री जी के सुपुत्र श्री कानाराम श्री शंकर श्री धर्म चंद कुलरिया द्वारा करवाया जाएगा । जिसका सोमवार को विधि विधान से पंडितों ने श्री शंकर कुलरिया द्वारा नींव पूजन करवाया।


भामाशाह श्री शंकर कुलरिया ने बताया कि संत श्री पदमारामजी कुलरिया का शिक्षा से काफी जुडाव था वो हमेशा बालिका शिक्षा के लिए कुछ ना कुछ करवाते रहते थे हमने उनकी से प्रेरणा लेकर आज बालिका शिक्षा के विकास के लिए विधालय परिसर में उनकी स्मृति भव्य हॉल व विधालय परिसर में पीने के पानी की व्यवस्था के लिए पानी की टंकी का निर्माण करवाया जा रहा है। ताकि यहां की छात्राओ को अध्ययन मे बांधाए ना आए कुलरिया ने बताया कि संत श्री जी द्वारा हमे यही शिक्षा मिली की हम हमारी तरफ से जितना हो सके वो प्रयास कर रहे हैं शिक्षा के क्षेत्र में ओर आगे भी कार्य करते रहेगे इक्कीस लाख की लागत से भव्य हॉल व पानी की टंकी बनकर जल्द बनकरही तैयार करवाए जाएंगे। शाला परिवार ने कुलरिया परिवार का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि श्री लक्ष्मीनारायण सुथार, श्री मांगीलाल धामू ने विचार रखे। कार्यक्रम में नोखा के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
