आगरा/बाह :थाना बाह क्षेत्र के किन्नर पुरा गांव में एक विवाहिता ने ग्रह कलेश के चलते फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। महिला की मौत से कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रोशनी पुत्री पप्पू उम्र करीब 26 वर्ष निवासी खरगन फिरोजाबाद की शादी बबलू पुत्र रमेश के साथ 5 वर्ष पूर्व हुई थी।घर मे सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था।लेकिन बकौल परिजन हाल ही में उसके देवर प्रेमवीर की शादी तय हो गयी थी जो कि दो दिन बाद होनी थी जिसे लेकर मृतका विरोध कर रही थी।जिसके चलते घर मे तनाव का माहौल था।गुरुवार सुबह घर मे खाना बनाने की तैयारी थी तभी मृतका ने अपनी सास मातेश्वरी को सामान लेने के लिए दुकान भेज दिया और अपने को कमरे में अंदर बंद कर फाँसी के फंदे पर झूल गयी।सामान लेकर लौटी मातेश्वरी ने दरबाजा खुलवाने का काफी प्रयास किया जब दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस को सूचना दी।सूचना पर पहुँची पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में दरवाजे को तोड़कर महिला को फांसी के फंदे से नीचे उतारा और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं पुलिस ने मायके वालों को भी सूचना दी जिस पर मायके वाले पहुंच गए।मायके वालों ने ससुराली जनों पर महिला को मारने के आरोप लगाए हैं। विवाहिता की मौत से शादी वाले घर की खुशियां मातम में बदल गईं।मृतका की मौत से घर में कोहराम मच गया। मृतका पर दो छोटी छोटी बच्चियां हैं जिनका रो रो कर बुरा हाल था।परिजन उन्हें संभालने में लगे हुए थे। वही पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही थी।