बीकानेर, 4 नवम्बर। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा है कि संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों को बिना किसी ठोस आधार के रिजेक्ट नहीं किया जाए। प्रत्येक दर्ज प्रकरण को गंभीरता से ले और उसका गुणवत्ता परक समाधान किया जाए। अधिकारी प्रकरणों का निस्तारण करने में संवेदनशीलता रखे।
गौतम ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कहा कि कुछ विभागों में प्रकरण काफी समय से बकाया होने की शिकायतें मिली है। प्रकरणों का त्वरित और पारदर्शी निस्तारण कर जितना जल्दी संभव हो प्रार्थी को राहत प्रदान की जाए। जिला कलेक्टर ने मनरेगा के तहत की जा रहे कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि मनरेगा के तहत जो कार्य स्वीकृत हैं उनके मस्टर रोल जारी कर दिए जाएं ताकि लेबर बढ़ाई जा सके। साथ ही मनरेगा के तहत किए जा रहे भुगतान को अधिक से अधिक आधार आधारित करने के निर्देश दिए।


गौतम ने कहा कि मनरेगा के तहत जिन पानी की टंकियों की सफाई का काम किया जा रहा है पीएचइडी तथा मनरेगा के अधिकारी इस संपूर्ण कार्य की समन्वित मानिटरिंग कर देखें कि पानी की टंकियों का सफाई सही तरीके से हो रही है अथवा नहीं।टंकी सफाई के काम में यदि कोताही पाई जाती है तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही करें। साथ ही तकनीकी रूप से भी यह देखा जाए कि सफाई संभव है अथवा नहीं यदि यह कार्य तकनीकी रूप से संभव नहीं है तो इसे रुकवाया जाए।


गौतम ने कहा कि जिले में डेंगू तथा मलेरिया के के प्रति जागरूकता के लिए आईईसी गतिविधियों में तेजी लाई जाए। स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए भी पहले से ही सर्वे करवा ले। जिला कलेक्टर ने कहा कि स्वाइन फ्लू के रोगियों की संभावित संख्या को देखते हुए पीबीएम अस्पताल में इसके लिए अलग से एक आइसोलेशन वार्ड बनाया जाए तथा सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और अन्य डिस्पेंसरीज में टैमीफ्लू का वितरण सुनिश्चित किया जाए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि दूरदराज के ग्रामीण इलाकों तक की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों की उपलब्धता सुनिश्चित रहे।


दोबारा बनवाए सड़क
जिला कलक्टर गौतम ने कहा कि कोलायत को मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने वाली हाल ही में निर्मित सड़क की गुणवत्ता ठीक नहीं होने के चलते यह सड़क पूरी तरह से टूट चुकी है।उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि इस सड़क को दोबारा बनवाया जाए अन्यथा संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करवाई जाएगी। जिला कलेक्टर ने कहा कि कोलायत में 12 नवंबर से पहले समस्त पेच वर्क का कार्य पूरा हो जाना चाहिए। पैच वर्क और सड़क मरम्मत आदि के कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।
उन्होंने कहा कि कोठारी अस्पताल के सामने सड़क काफी समय से खराब पड़ी है नगर विकास न्यास इस सड़क की मरम्मत का कार्य जल्द से जल्द पूरा करवाएं। गौतम ने नगर विकास न्यास और निगम को अपने अपने क्षेत्र में स्पष्ट रूप से सड़क सफाई आदि के कार्य की जिम्मेदारी लेने के निर्देश देते हुए कहा कि दोनों इकाइयां अपने-अपने क्षेत्र में सड़क प्रकाश व्यवस्था सफाई आदि का विशेष ध्यान रखें और एक दूसरे के साथ संबंध में बनाते हुए काम करें।
जिला कलक्टर ने कहा कि पूरे शहर की ड्रेनेज व्यवस्था बहुत खराब है यूआईटी और निगम किए प्राथमिक जिम्मेदारी है कि वह शहर का बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर ठीक करें ।उन्होंने कहा कि इंजीनियर तकनीकी रूप से गंभीरता बरते हुए निर्णय लें। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि कार्य गुणवत्ता पूर्वक हो।
जिला कलेक्टर ने नगर विकास न्यास के एक्स इन और एक इन के विरुद्ध अवधि पार के नियम के तहत आने वाली सड़कौं की मरम्मत कार्य में देरी करने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में वर्षा का अतिरिक्त पानी सूरसागर तक ना पहुंचे इसके लिए ड्रेनेज सिस्टम को सुधारने के संबंध में लेआउट प्लान भी प्रस्तुत किया गया।
मीटर जांच कर प्रस्तुत करें रिपोर्ट
जिला कलेक्टर ने कहा कि बिजली विभाग द्वारा सौभाग्य योजना तथा कृषि कनेक्शन देने की गति बहुत धीमी है । इस कार्य में तेजी लाई जाए।उन्होंने निर्देश दिए कि बीके एयरसेल के मीटर चेक करने के लिए बनाई गई टीम 3000 मीटरों की जांच कर शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच के लिए चलेगा सघन निरीक्षण अभियान
गौतम ने कहा कि जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषाहार वितरण के संबंध में गंभीर शिकायतें मिल रही है उन्होंने आईसीडीएस उप निदेशक को निर्देश दिए कि इस संबंध में संबंधित सीडीपीओ को चार्जशीट दें तथा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच के लिए एक सघन निरीक्षण अभियान चलाकर समुचित जांच की जाए। जिसमें पोषाहार के साथ-साथ राशन वितरण खिलौने आदि के संबंध में भी संपूर्ण रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। बैठक में नगर निगम आयुक्त प्रदीप के गवांडे, प्रशिक्षु आईएएस अभिषेक सुराणा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
——
