बीकानेर, । संभागीय आयुक्त सी एस श्रीमाली ने कहा कि संभाग के चारों जिलों में कानून व्यवस्था पूरी तरह संधारित है तथा जरूरतमंद लोगों को भोजन के पैकेट उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। अति आवश्यक सेवाओं को बेहतर तरीके से संचालित किया जा रहा है । चिकित्सा सेवाएं बेहतर तरीके से कार्य कर रही है। संभागीय आयुक्त ने मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान यह जानकारी दी।
संभागीय आयुक्त ने कहा कि सभी जिलों में कानून व्यवस्था और लॉक डाउन की अनुपालना के बारे में पूरी जानकारी उनके द्वारा प्रतिदिन शाम को प्राप्त की जा रही है। पुलिस अधिकारियों को लॉक डाउन की पालना सुनिश्चित करने ेमें संवेदनशीलता रखने तथा अनावश्यक रूप से किसी को परेशान ना करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया है कि किसी भी स्थिति में लॉक डाउन की अवहेलना नहीं होनी चाहिए। अगर जरूरत पड़े और लोग अनावश्यक घूमते पाए जाएं तो कार्रवाई की जाए।
गौतम ने बताया कि जिला मुख्यालय सहित पंचायत समिति और गांव में भी लॉक डाउन की पालना सुनिश्चित की गई है। ग्राम स्तर पर ग्राम सेवक, पटवारी तथा पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे यह सुनिश्चित करें कि किसी भी प्रकार का कोई ऐसा सामाजिक या धार्मिक आयोजन ऐसा ना हो जिसमें 5 से अधिक लोग एकत्रित हो रहे हो। उन्होंने बताया कि सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे समय-समय पर अपने क्षेत्र का भ्रमण कर इस चीज का विशेष ध्यान रखेंगे कि कहीं किसी तरह का आयोजन तो नहीं हो रहा है। यदि ऐसा कोई आयोजन होता पाए जाए तो आयोजनकर्ता के विरूद्ध एफ आई आर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिला कलक्टर ने बताया कि मंगलवार तक जिले में तीन लाख 14 हजार 219 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई है। अब तक की गई जांच में भी कोई भी व्यक्ति कोरोना पाॅजीटिव नहीं मिला है। गौतम ने बताया कि प्रशासन की पूरी तैयारी है। सभी पेंशनधारियों को पेंशन का भुगतान समय पर हो जाए यह सुनिश्चित किया जा रहा है। साथ ही एनएफएसए में पात्र व्यक्तियों को राशन वितरण ओटीपी के माध्यम से अप्रैल के प्रथम सप्ताह में कर दिया जाएगा इसकी सुनिश्चित कर ली गई है।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में आईजी पुलिस जोस मोहन, पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन ए एच गौरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर सुनीता चैधरी, जिला रसद अधिकारी यशवंत भाकर, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त इंदीवर दुबे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल मीना, एसपी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य तथा पीबीएम अधीक्षक उपस्थित थे।