पटना , ( अनमोल कुमार ) ओम एक्सप्रेस
पटना सहित राज्य के विभिन्न जिलों में 26 श्रमिक संगठनों और पार्टी ने नरेंद्र मोदी के गलत नीतियों के खिलाफ काला दिवस मनाया ।
सनद रहे कि 26 मई 20 और 14 को पहली बार नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री के पद पर शपथ ली । उसके बाद प्रधानमंत्री द्वारा निजीकरण को बढ़ावा बैंक का निजी का रेलवे का निजीकरण सहित कई सरकारी उपक्रमों का निजी करण श्रम संहिता मैं अनैतिक संशोधन और कृषि कानून में फेरबदल नोटबंदी आदि कई कानून लाकर भारतीय लोकतंत्र कुठाराघात पहुंचाया है इसलिए आज के दिन भारतीय लोकतत्र के लिए काला अध्याय के रूप में लिखा जाएगा ।

पटना में जनतांत्रिक पार्टी के प्रदेश महासचिव प्रोफेसर श्यामदेव चौधरी के नेतृत्व में काला दिवस मनाया गया इस दौरान पप्पू यादव की रिहाई की भी मांग की गई दूसरी ओर बाढ़ अनुमंडल में जनतांत्रिक पार्टी और किसान संगठनों द्वारा काला दिवस मनाया गया l हिंद मजदूर सभा से जुड़े इंडियन एक्सप्लोसिव वर्ष यूनियन के बैनर तले प्रदेश सचिव नागेश्वर सिंह के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन और काला दिवस मनाया गया । इस कार्यक्रम में एटक सीटू इंटक एचएमएस हिंद खेत मजदूर पंचायत भाकपा माले सहित कई संगठनों ने भाग लिया ।
काला दिवस में बाढ़ जिला अध्यक्ष मनीष कुमार युवा शक्ति अध्यक्ष अजय कुमार छात्रसंघ अध्यक्ष नवीन कुमार के अलावे अरुण यादव पवन कुमार आकाश कुमार पंकज कुमार राजेश कुमार राम प्रवेश यादव आदि कई लोगों ने भाग लिया ।