बीकानेर , (ओम एक्सप्रेस ) शिवबाड़ी मठ परिसर में स्थित राष्ट्रीय संत संवित सोमगिरीजी महाराज की समाधि पर बुधवार को साहित्यकार, कवि -कथाकार राजेन्द्र जोशी सहित अनेक लोगों ने पुष्पांजली अर्पित की ।
इस अवसर पर जोशी ने कहा कि व्यक्ति अध्यात्मिक अथवा कर्म के मार्ग पर चले पूर्णता की प्राप्ति का प्रयास होना चाहिए, जोशी ने कहा कि संवित सोमगिरीजी महाराज पूर्णता प्राप्त अध्यात्मिक, साहित्यक एवं संस्कृति के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दे रहे थे । जोशी ने कहा कि उनका समाधि स्थल हमें मानवीय मूल्यों की और प्रेरित करती रहेगी तथा मनुष्यता के गुणों को पहचानने का स्थान होगा ।

जोशी ने कहा कि विभिन्न सम्प्रदायों के साथ मित्रवत व्यवहार रखने वाले सोमगिरीजी जैसे शहर ने अपना संक्षरक और अच्छा मित्र खो दिया जिसकी पूर्ति वर्तमान समय में मुश्किल दिखाई देती है ।
इस अवसर पर गणेश धोरा के अधिष्ठाता पण्डित शिवजी सारस्वत, शूटर एवं स्वामी जी के शिष्य नितेश स्वामी सहित अनेक लोगों ने पुष्पांजली अर्पित की ।