बीकानेर 30 जनवरी । संस्कार स्कूल प्रा. लि., देहरादून की नई शाखा का शुभारम्भ नोखा की बाबा छोटूनाथ काॅलोनी, आर.के. पुरम में हुआ। जिसका अनावरण पूर्व पालिका अध्यक्ष श्री कन्हैयालाल झंवर द्वारा किया गया ।
शुभारंभ के अवसर पर डाॅ. वी.के. जैन, (सीएमएचओ, प्रतापगढ़), आसकरण भट्टड़, पुरूषोत्तम तापड़िया, सीए अभिषेक अरोड़ा, आकाश अग्रवाल, शिव चाण्डक, तमन्ना कारवां ( मिस. राजस्थान ) व डाॅ. सीताराम पंचारिया शाला के उद्घाटन में भागीदार बने व आज की शिक्षा पद्धति पर अपने अनुभवों को साझा किया।
नोखा स्कूल के संचालक अनमोल गोयल ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि संस्कार स्कूल प्राईवेट लिमिटेड की सभी सुविधाएं यहां भी होगी व 3 फरवरी 2020 ‘सोमवार’ से नये सत्र-2020 के प्रवेश प्रारम्भ की व्यवस्था सूचारू होगी।
(