बाङमेर । संस्कृतभारती द्वारा ऑनलाइन संभाषण की निःशुल्क कक्षाएं प्रारंभ की गई है, संस्कृतभारती बाड़मेर विभाग के विभाग सह संयोजक दिनेश गौड़ ने बताया कि संस्कृत भारती संगठन द्वारा अधिकाधिक लोगो मे संस्कृत का प्रचार प्रसार हेतु इस बार कोरोना महामारी की वजह से घरों मे बैठे लोगो के समय का सदुपयोग के लिए आनलाइन कक्षा प्रारम्भ की गयी है, संभाषण शिविर का संपूर्ण पाठ्यक्रम ऑनलाइन निशुल्क करवाया जा रहा है निशुल्क संभाषण कक्षा मे शिक्षक कोटा महानगर के शिक्षण प्रमुख कैलाशराम सुथार अपनी सेवाएं दे रहे हैं ।

शिक्षक कैलाश राम सुथार ने बताया कि आज से शुरू होने वाली यह कक्षा प्रतिदिन दोपहर दो से चार बजे तक नियमित रूप से संचालित होगी इस आनलाइन निशुल्क संभाषण शिविर मे पहले ऑनलाइन पंजीयन किया गया जिसमे अब तक कुल पचास लोगों का पंजीयन हो चुका है यह कक्षा वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संचालित की जा रही है, इस आनलाइन की कक्षा मे पीडीएफ निमार्ण इत्यादि कार्य मे सुभम शर्मा व मानस कुमार का सहयोग रहा,इस कक्षा में संस्कृत परिचय से शुरुआत की गई है और अंतिम दिन तक सभी विद्यार्थी संस्कृत संभाषण करने में सक्षम होंगे इस दौरान संस्कृत की संभाषण निशुल्क कक्षा में जयपुर संभाग,जोधपुर संभाग व चित्तौड़ संभाग सहित संपूर्ण राजस्थान के संस्कृत प्रेमी व विद्यार्थी भाग ले रहे हैं