आगरा।संस्थान संगम मासिक पत्रिका आगरा की अन्तर्राष्ट्रीय काव्यगोष्ठी विषय “हरियाली है तो जीवन है” का दो दिवसीय आयोजन दि.27 एवं 28 जून 2021 को किया गया। जिसकी अध्यक्षता रानी सरोज गौरिहार, मुख्य अतिथि प्रो. डा. शशि तिवारी, विशिष्ट अतिथि प्रो. डा.मृणाल शर्मा एवं कथाकार डा. शशि गोयल जी आगरा के सानिध्य में, स्वागत उद्बोधन संजय गुप्त आगरा ने दिया। कार्यक्रम का आगाज डा. संगीता सक्सैना (कोटा) की मधुर सरस्वती वंदना के साथ मौसमी सिन्हा(पटना) के हरियाली वंदन से हुआ।

गोष्ठी में अमेरिका से डा. शशि गुप्ता, नरेन्द्र भूषण(लखनऊ), डा.मन्जू गुप्ता (बैंगलोर), निशि गंधा (दिल्ली), यशवंत यश सूर्यवंशी (भिलाई), डा.मौसमी सिन्हा (पटना), सोनिका दलेला (लखनऊ), राम निवास तिवारी (निवाड़ी), डा.किशनलाल विश्नोई (बीकानेर), अतुल त्रिपाठी (डबरा), आदित्य प्रताप सिंह (नागपुर), सुबोध कुमार शर्मा (ऊधमसिंहनगर), डा.रमेश कटारिया पारस (ग्वालियर), डा.कुमुदबाला (हैदराबाद), विष्णु शर्मा हरिहर, भगवत सिंह मयंक, रामेश्वर शर्मा, योगीराज योगी, नीलू सिसोदिया (कोटा) के साहित्यकारों ने अपनी सहभागिता की।
कार्यक्रम में डा.कुसुम चतुर्वेदी, डा. राजेन्द्र मिलन, हरीमोहन सिंह कोठिया, अरुणा गुप्ता, सुशील सरित, डा.शैलबाला अग्रवाल, शांति नागर, डा.मधु भारद्वाज, डा.नीलम भटनागर, सुरेन्द्र वर्मा सजग, डा.रेखा कक्कड़, जैसे वरिष्ठ साहित्यकारों सहित इन्दर सिंह इन्दु, डा.शशितनेजा, प्रेमसिंह राजावत, डा.यशोयश, नीता दानी, विजया तिवारी, रमेश आनंद, कमला सैनी, प्रेमलता मिश्रा, पदमावती पदम, पूजा तोमर, माया अशोक, संगीता अग्रवाल, डा.ममता भारती, चारू मित्रा, मीना गुप्ता, अलका अग्रवाल, मानसिंह मनहर, ने अपनी रचना का पाठ किया।
कार्यक्रम का संचालन पत्रिका के संपादक अशोक अश्रु एवं कार्यकारी संपादक परमानंद शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम का प्रसारण संस्था के वाट्सएप, फेशबुक पेज और यूट्यूब चैनल पर भी किया गया है।