बीकानेर। 7 जनवरी /सघन मिशन इन्द्रधनुष 2.0 अभियान के दूसरे चरण में कच्ची बस्तियों व दूरदराज के क्षेत्रों में विशेष टीकाकरण सत्र आयोजित कर 10 जानलेवा बीमारियों के प्रतिरक्षण के लिए उन बच्चों व गर्भवतियों को टीके लगाए गए जो अन्यथा टीकाकरण से वंचित रह गए थे। पहले से चिन्हित वंचित बच्चों को आशा सहयोगिनियों व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर भ्रमण कर निकट बूथ पर लाया गया। दिसंबर माह से शुरू विशेष अभियान के दूसरे चरण में मंगलवार को आरसीएचओ डॉ रमेश गुप्ता व यूएनडीपी के संभागीय कार्यक्रम अधिकारी योगेश शर्मा द्वारा शहरी क्षेत्र में चल रहे सत्रों का निरीक्षण किया गया। अम्बेडकर कॉलोनी में आयोजित सत्र में डीपीएम सुशील कुमार व आई.ई.सी. समन्वयक मालकोश आचार्य ने भी टीकाकरण प्रगति का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। अभियान का तृतीय चरण 3 फरवरी तथा चतुर्थ चरण 2 मार्च 2020 से संचालित होगा। अभियान के तहत ऐसे क्षेत्रों का चिन्हीकरण कर विशेष टीकाकरण सत्र आयोजित किए जा रहे हैं जहां टीकाकरण का प्रतिशत बहुत कम है और जिसे नियमित टीकाकरण द्वारा बढ़ाना मुश्किल है जैसे झुग्गी बस्तियां, ईंट भट्टे, सुदूर ढाणियां व एएनएम के रिक्त पद वाले क्षेत्र।