– सचिन पायलट ने की भाजपा के प्रधानमंत्री की तारीफ, कहा, हमेशा याद रहेगा उनका योगदान
जयपुर।कांग्रेस से बगावत व भाजपा में शामिल होने के आरोपों से घिर चुके पूर्व उपमुख्यमंत्री व पूर्व पीसीसी अध्यक्ष सचिन पायलट ने भाजपा के एक प्रधानमंत्री की तारीफ की है। पायलट ने देश के विकास में उनके योगदान को भी हमेशा याद रखने वाला बताया है। पायलट ने ट्विट कर उन्हें याद किया है। जी, हां टोंक विधायक सचिन पायलट ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपयी को उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है और देश के विकास में वायपेयी के योगदान को अमूल्य और हमेशा याद रखने वाला बताया है।
पायलट ने ट्विट कर लिखा है कि ‘भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर मैं उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। देश के विकास में स्व. श्री अटल जी द्वारा दिया गया अमूल्य योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा।’
– कई मायने निकाल रहे लोग
राजस्थान में हाल में चले सियासी ड्रामे के बीच पायलट के इस ट्विट के बाद लोग कई मायने निकाल रहे हैं। कुछ इसे भाजपा से नजदीकियों के रूप में देख रहे हैं, तो कुछ इसे पायलट की राजनीतिक सदाशयता से जोड़ रहे हैं। बहरहाल मौजूदा हालातों में पायलट का यह ट्विट चर्चा में आ गया है।