90 कलाकारों का ग्रुप देगा राज सहगल के साथ प्रस्तुति

बीकानेर। सुदर्शनानगर स्थित गुफा मंदिर में 29 मार्च को शहादत को नमन व माता की चौकी का आयोजन किया जाएगा। गुफा मंदिर सेवा समिति के हर्ष जग्गी ने बताया कि शुक्रवार को शहीदों के सम्मान में 11 हजार दीपों से नमन किया जाएगा तथा मशहूर कलाकार राज सहगल 90 कलाकारों के ग्रुप के साथ भजनों की प्रस्तुति देंगे।

कार्यक्रम शाम 6 बजे प्रारंभ हो जाएगा। जग्गी ने बताया कि भक्तों से आग्रह है कि गुफा मंदिर में होने वाली इस चौकी में कोई भी काला वस्त्र पहनकर न आए तथा नंगे सिर माता के दरबार में प्रवेश न करे।

cambridge1

 

You missed