बीकानेर (कासं)। कोटगेट सट्टाबाजर स्थित श्रीब्राह्मण स्वर्णकार मंदिर परिसर में गणेश चतुर्थी महोत्सव पर प्रात: से ही श्रद्वालु भक्तजनों का तांता लगा रहा। मंदिर में दिन भर भगवान गणेश के जयकारे गूंजते रहे। ब्राह्मण स्वर्णकार पंचायत के ट्रस्टी गणेश सोनी ने बतायाकि दोपहर १२ बजे भगवान गणेश की प्रतिमा का पंचामृत तथा चारधाम से लाए गएपवित्र जल से अभिषेक किया गया। मंदिर के पुजारी शंकर सेवग ने भगवान गणेश प्रतिमा का विशेष श्रृंगार किया। महाआरती के पश्चात् ५०१ किलो बूंदी का प्रसाद श्रद्धालुजनों में वितरित किया गया। ट्रस्टी रामस्वरूप सोनी ने बताया कि गणेशोत्सव पर देवी देवताओं की झांकी सजाई गई। वहीं चंद्रयान व राममंदिर के मॉडल विशेष आकर्षण का केंद्र बने रहे।