बीकानेर । लखासर बस स्टेण्ड के पास आज दोपहर एक कार ने चार लोगों को कुचल दिया। मरने वालों में एक पुरूष, एक महिला और दो बच्चे है पुलिस ने शवों को वहीं के राजकीय अस्पताल में रखवाया है लखासर गांव के बस स्टेण्ड पर सात लोग बस का इंतजार कर रहे थे।
तभी बीकानेर की तरफ से तेज गति में जा रही वरना कार सामने से आ रही मोटर साइकिल को बचाने की कोशिश में बेकाबू हो गई और सड़क किनारे बैठे लोगों पर चढ़ गई। इस हादसे में तीन जनों की मौके पर ही मौत हो गई और चार जने घायल हो गए। एक घायल ने श्रीडूंगरगढ़ राजकीय चिकित्सालय पहुंचने से पहले बीच रास्ते में दम तोड़ दिया।
तीन घायलों को प्राथमिक उपचार देकर पीबीएम ट्रोमा सेन्टर के लिए रेफर कर दिया गयाहैं। सूचना मिलने पर श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा, एएसआई हेतराम मौके पर पहुंचे और रास्ता सुचारू करवाया।