

देशभर के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की अंग्रेजी विषय में रुचि जागृत करने के लिए अमेरिका की स्वयंसेवी संस्था सत्यमेव जयते फाउंडेशन यूएसए व नवोदय क्रान्ति परिवार भारत के संयुक्त तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर स्पेलिंग बी कॉन्टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है।
नवोदय क्रान्ति परिवार राजस्थान के स्टेट मोटिवेटर दिनेश वैष्णव ने बताया कि इस प्रतियोगिता के तहत सरकारी स्कूलों में कक्षा 6, 7 व 8 में अध्ययनरत विद्यार्थी इसमें भाग ले सकते है। आवेदन करने की अंतिम दिनांक 11 अक्टूबर है। यह प्रतियोगिता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सीधे अमेरिका से आयोजित की जाएगी। इसमें बच्चे से तीन मिनट में 15 स्पेलिंग लगातार पूछी जाएगी। एक स्पेलिंग के लिए 12 सैकण्ड का समय दिया जाएगा। स्पेलिंग भारतीय शब्दकोश से कक्षा के स्तरानुसार ही लिए जाएंगे। यह प्रतियोगिता पूरी तरह से निशुल्क व ऑनलाइन होगी। यह प्रतियोगिता अमेरिका की स्वयंसेवी संस्था सत्यमेव जयते फाउंडेशन यूएसए के फाउंडर ओम वर्मा व नवोदय क्रान्ति परिवार भारत के संस्थापक सन्दीप ढिल्लो के निर्देशन में सम्पूर्ण भारत में आयोजित की जा रही है।


प्रतियोगिता में इस प्रकार से लिया जा सकता है भाग
नवोदय क्रान्ति परिवार अजमेर के जिला मोटिवेटर कैलाश शर्मा व केकडी ब्लॉक मोटिवेटर प्रेमचन्द कुमावत ने बताया कि यह प्रतियोगिता केवल सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए है। एक बच्चा एक स्कूल से लिया जाएगा, जो कक्षा छठी, सातवीं या आठवीं कक्षा में अध्ययनरत हो।
बच्चे की उम्र की वेरिफिकेशन के लिए आधार कार्ड या कोई और भी सरकार द्वारा अधिकृत फोटो आईडी स्वीकार की जाएगी । साथ ही स्कूल के संस्था प्रधान के लेटरहेड पर उस बच्चे की स्पेलिंग बी कांटेस्ट में भाग लेने की अनुमति व वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की व्यवस्था की सहमति होनी चाहिए। ये दोनों डॉक्यूमेंट व अन्य जानकारी संस्था द्वारा दिए गए लिंक अथवा गूगल फार्म पर अपलोड करनी है।


चुने हुए बच्चो का स्पेलिंग बी टेस्ट स्कूल के समय में होगा। इसके लिए 24 घण्टे पहले सम्बन्धित को सूचित कर दिया जाएगा। स्कूल के टीचर को वीडियो कॉन्फ्रेंस करवाने और उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग की व्यवस्था करनी होगी।
आवेदन मिलने के बाद यदि प्री टेस्ट की ज़रूरत पड़ेगी तो सम्बन्धित शिक्षक को सूचित किया जाएगा। यह टेस्ट विद्यालय समय में विद्यालय के अंदर ही होगा । परिणाम 13 दिसम्बर को जारी किया जाएगा। पहला स्थान प्राप्त करने वाले को 11,000 रुपये, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 7500 रुपये व तीसरे स्थान पर रहने वाले विद्यार्थी को 5000 रुपये की राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही 2100 रुपये के पांच सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को सत्यमेव जयते यूएसए द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाएगा।


स्टेट मोटिवेटर दिनेश वैष्णव व जिला मोटिवेटर कैलाश शर्मा के साथ ही केकड़ी ब्लॉक मोटिवेटर प्रेमचन्द कुमावत व मसूदा ब्लॉक मोटिवेटर नितेशनाथ योगी आदि ने अधिक से अधिक विद्यालयों के बच्चों को इसमें आवेदन करने की अपील की ताकि बच्चों को इसका लाभ मिल सकें।
