देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की तीसरी पुण्यतिथि पर हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर कहा कि उन्होंने जनहित के मुद्दे पर पक्ष या विपक्ष में रहकर सदन की मर्यादा का हमेशा ख्याल रखते थे।
मांझी ने कहा उनके राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में व्यवहार कुशलता से वह सब के लिए सम्मानित थे । आज के राजनेताओं को उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा लेनी चाहिए । उनकी कविता मानो आज भी मानो कानों में गूंजती है । उन्हें मेरी उनके पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि ।
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के तीसरी पुण्यतिथि पर हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव, लघु जल संसाधन एवं अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन, राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान, प्रदेश अध्यक्ष बीएल वैश्यन्त्री, प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी आदि हम नेताओं ने उनके व्यक्तित्व को याद कर उनकी तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

