चूरू। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वें जयंती वर्ष के उपलक्ष में राज्य सरकार के कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग, जिला प्रशासन एवं महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति की ओर से मनाए जा रहे सद्भावना सप्ताह के तहत बुधवार को राजकीय विधि महाविद्यालय चूरू में संगोष्ठी तथा सर्वहितकारिणी पुत्री पाठशाला में जिला स्तरीय गायन प्रतियोगिता होगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश कुमार गौतम ने बताया कि बुधवार प्रातः 11 बजे राजकीय विधि महाविद्यालय, चूरू में संगोष्ठी ‘नशे से बच्चों तथा महिलाओं के जीवन पर प्रभाव व मुक्ति का मार्ग’ आयोजित होगी। राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल तथा आयोग सदस्य शिवभगवान नागा संगोष्ठी के वक्ता रहेंगे तथा जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास जाट, एसडीएम अभिषेक खन्ना शिरकत करेंगे।
गांधी 150 के जिला संयोजक दुलाराम सहारण ने बताया कि सप्ताह अन्तर्गत बुधवार को जिला स्तरीय ‘गांधी के प्रिय भजन’ एकल एवं समूह गायन प्रतियोगिता जिला मुख्यालय स्थित राजकीय सर्वहितकारिणी पुत्री पाठशाला माध्यमिक विद्यालय में सवेरे 11 बजे आयोजित होगी। मंगलवार को हुई उपखण्ड स्तरीय प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शिरकत करेंगे। प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय आने वाले प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार दिये जायेंगे। सभी संभागियों को प्रमाण पत्र दिये जायेंगे।