

श्रीमती परमेश्वरीदेवी माधव दास आहूजा ट्रष्ट द्वारा समाज सेवी व सन्तों का अभिनंदन समारोह का आयोजन झूलेलाल मन्दिर पवनपुरी में किया गया। साधु वासवानी जी और माधव दास व परमेश्वरीदेवी के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित करने के पश्चात मुख्य अतिथि श्री हासानंद मंघवानी, संभाग प्रभारी भारतीय सिन्धु सभा बीकानेर सहित मंचस्थ अतिथियों, ट्रस्ट परिवार के सदस्यों एवं समाज के गणमान्यों ने गृहस्थ सन्त शिरोमणि श्री ईश्वर हरवानी, (निशुल्क श्री तुलसी माला व तुलसी अर्क वाले , हनुमानगढ़), डॉ.गुलाब बालानी, नेत्र विशेषज्ञ, श्री भरत बालानी,समाजसेवी, श्री मनुमल सदारँगाणी,समाजसेवी, श्री हीरालाल जी रिझवानी,समाजसेवी का पुष्पहारों, पखर (शॉल), प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह से अभिनंदन किया। हनुमानगढ़ के संत ईश्वर हरवानी ने निरोगी काया के लिए सात्विक विचार, सात्विक भोजन और तुलसी का अर्क अथवा नियमित रूप से किसी भी रूप में तुलसी दल का प्रसाद लेना प्रभावी बताया । समाज जनों की साक्षी में देर रात तक चले समारोह में भरत बालानी ने साधु वासवानी जी के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया ।मुख्य अतिथि मंघवानी ने कहा कि ट्रस्ट परिवार सकारात्मक विचारों का पोषक है । इसलिए सकारात्मकता के साथ केवल सिंधी समाज के लिए ही नहीं वरन् सर्व समाज के लिए सेवाएं प्रदान करने को तत्पर रहता है जो विशेष सराहनीय है। ऐसे कार्यों से युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है। ट्रस्ट अध्यक्ष सेवानिवृत्त आयकर अधिकारी शिवाजी आहूजा ने सम्मानित रत्नों के व्यक्तित्व एवं कृतित्व का परिचय कराया और कहा कि ट्रस्ट समाज के इन रत्नों का अभिनंदन कर स्वयं को गौरवान्वित महसूस करता है। ट्रस्ट परिवार की श्रीमती कंचन तलरेजा जी ने स्व माधव दास एवं परमेश्वरीदेवी के उपदेश सेवा करो और मेहनत से आगे बढ़ो को सफलता की कुंञी बताया । प्रवक्ता महेश आहूजा ने बताया कि हीरालाल रिझवानी का सम्मान हरीश पंजाबी ने ग्रहण किया तथा डॉ गुलाब बालानी को उनके निवास पर जाकर सम्मानित किया गया। समारोह में भारतीय सिन्धु सभा महानगर अध्यक्ष किशन सदारंगानी एवं वरिष्ठ साहित्यकार मोहन थानवी को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान प्रदान किया गया। कार्यकम के अतिथि भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष नंदकिशोर सोलंकी एवं भारतीय सिन्धु सभा के संभाग अध्यक्ष व ट्रस्ट परिवार के श्याम आहूजा ने अपने प्रेषित संदेशों में ट्रस्ट के कार्यों को सराहा एवं युवाओं को सम्मानित समाजसेवी एवं संतों के पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया । अतिथियों व संतों का माल्यार्पण कर शॉल श्री फल भेंटकर पीतांबर जी उदासर हरीश पंजाबी मुकेश सुरेश केशवानी अनिल डेम्बला कंचन, लालचंद तुलसियाणी ने सम्मान किया। सभी वक्ताओं ने साधु वासवानी जी और माधव दास व परमेश्वरीदेवी के संदेश जन जन तक पहुंचाने की बात कही। संचालन मोहन थानवी ने किया । आभार डॉ चंदन तलरेजा ने ज्ञापित किया ।
