बीकानेर, 25 सितम्बर। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा कि रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र सहित सभी औद्योगिक क्षेत्रों में हुए अतिक्रमणों हटाने की कार्यवाही रीको तथा यूआईटी मिल कर करें। आवश्यकता पड़ने पर इसमें पुलिस की मदद ली जाए।
जिला औद्योगिक समिति की बैठक में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि अतिक्रमणों को हटाने के लिए सम्बंधित को नोटिस दिया जाए, इसके बावजूद यदि अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है तो हटाने की कार्यवाही की जाए और कार्यवाही में बाधा डालने वाले व्यक्ति के विरूद्ध राजकार्य में बाधा पहंुचाने के तहत एफआईआर दर्ज करवाई जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी जब भी अतिक्रमण हटाने जाएं तो सम्बंधित क्षेत्र के थाने से पुलिस जाब्ता जरूरत के मुताबिक मांग लें। यदि पुलिस जाब्ता नहीं पहुंचता है तो इसकी जानकारी दी जाए ताकि सम्बंधित थानाधिकारी अथवा एसएचओ के विरूद्ध कार्यवाही के लिए पुलिस अधीक्षक को लिखा जा सके।
गौतम ने रीको तथा उद्योग विभाग को निर्देश दिए कि ठोस कचरा डालने के स्थान का चिन्हीकरण किया जाए, ताकि इकाईयां उसी निर्धारित स्थान पर कचरा डाल सकें।