जयपुर, 25 मार्च । समर्पण संस्था द्वारा आज लॉकडाउन के दौरान प्रताप नगर क्षेत्र मे रोड के किनारे रहने वाले बेघर व जरूरतमंद परिवारों को राशन के पैकेट वितरित किये गये।
लॉकडाउन मे कोई भूखा नही रहे इसे ध्यान मे रखते हुए संस्था ने राशन के पैकेट तैयार करवाये है जिसमे दैनिक जरूरत का राशन आटा , दाल, तेल , साबुन , नमक, चावल, मैगी आदि पैक किये गये है ।ये राशन के पैकिट आज पहली किश्त मे थाना प्रभारी श्री पुरूषोत्तम महरिया व हैड कांस्टेबल श्री किशन लाल नाग के सहयोग से प्रताप नगर में राणा सांगा मार्ग , सेक्टर -8 व 19 मे जरूरतमंद परिवारो को वितरित किये गये ।

इस अवसर पर समर्पण संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या के साथ संस्था के एजुकेशनल एम्बेसेडर व उम्मीद संस्था के अध्यक्ष श्री राज कुमार भारद्वाज और श्रीमती ज्योति माल्या भी उपस्थित रही।

You missed