बीकानेर , ( ओम दैया )समाचार पत्र वितरक संघ बिकानेर ने 30 मई को स्थापना दिवस पर स्थानीय रतन बिहारी पार्क में पक्षियों के लिये पालसिये लगाकर मनाया इस अवसर पर यूनियन के अध्यक्ष पुखराज स्वामी , प्रदेश कांग्रेस सचिव गजेन्द्र सिंह सांखला ,कोटगेट सी आई मनोज माचरा,कोतवाली एस एच् ओ नवनीत व वीरेन्द्र बिश्नोई पक्षियों के लिये पालसिये लगवाये ।
इस अवसर कांग्रेस विरष्ठ नेता गजेन्द्रसिंह सांखला ने कहा समाचार पत्र वितरक संघ के काम को बहुत ही नेक काम है । उनके लिए राजस्थान सरकार की योजनाओं से लाभ दिलाने का प्रयास करने का भरोसा दिलाया।
कार्यक्रम में महासचिव हनुमान गहलोत, सरंक्षक सिराजुद्दीन कोहरी, उपाध्यक्ष भंवरलाल सहु , कोषाध्यक्ष बालेंन्द्रसिंह, संगठन मंत्री घनश्याम तंवर ,सचिव नवालसिंह, प्रचार मंत्री अकबर अली, विवेक ने कायर्क्रम को सफल बनाने में अपनी भूमिका अदा कर सफल बनाया।