बीकानेर ।ओम एक्सप्रेस न्यूज-समाचार पत्र संघ ने आज हॉकर्स दिवस मनाया कोरोना वाइरस की वजह से सोशल डिस्टेंडिंग का ध्यान रखते हुए प्रमुख सदस्यो ने भाग लिया यूनियन के अध्यक्ष पुखराज स्वामी ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि आज की स्थिति को देखते हुए समाचार पत्र की संख्या कम हो रही है।उसे सभी को मिलकर प्रसारण संख्या को बढ़ना हैं कोरोना वाइरस के कारण बंद हुए अखबार को पुनः शुरू करना है।गजेन्द्र सिंह सांखला ने हाकर्स के काम को महान बताया व समाचार पत्र द्वारा हाकर्स को सम्मानित काम की सराहना की है।भास्कर के एसएमडी(SMD) श्री अभय मिश्रा जी ने हाकर्स के सहयोग की प्रसन्नता व्यक्त करते कहा हाकर्स की कोई भी समस्या का निवारण करने को कहा सरक्षक सिराजुद्दीन कोहरी ने सभी का आभार व्यक्त किया कोशाध्यक्ष बालेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष पार्षद भंवरलाल शूह, संघठन मंत्री घनश्याम तँवर, सचिव नवलसिंह, प्रचार मंत्री अकबर अली ,ओमप्रकाश, हाजी ने अपने विचार रखे।

You missed