बीकानेर/अखिल भारतीय माल्हा भारोत्तोलन संघ के पदाधिकारी व पहलवानों ने मेड़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के अगर पुरुष त्रिलोकचंद सोनी (टीसी साहब) के निधन की खबर सुनने के बाद ऑनलाइन शोक संवेदनाएं प्रकट की और श्रद्धांजलि दी! ज्ञात रहे समाजसेवी तिलोकचंद सोनी टिसी साहब का निधन मंगलवार 4 मई को हो गया था! कोरोना एडवाइजरी की पालना करते हुए सभी एकत्रित ना होकर ऑनलाइन मोबाइल के जरिए ही श्रद्धांजलि प्रकट की! श्री त्रिलोक चंद ने बहुत से कार्यक्रमों में पहलवानों के साथ अपनी भागीदारी निभाई थी।इस दुखद घटना को सुनकर पहलवानों में एक बार शोक की लहर चली इसी के चलते सभी पहलवानों ने ऑनलाइन श्रद्धांजलि प्रेषित की! अखिल भारतीय माल्हा भारोत्तोलन संघ के प्रदेशाध्यक्ष पहलवान महावीर कुमार सहदेव ने बताया कि राजस्थान कुश्ती संगम के सचिव पहलवान जगन पूनीयां,महेंद्र सिंह चौहान, लक्ष्मण सोनी,अरुण कुमार पांडे,पहलवान प्रदीप कमांडो,वरिष्ठ हाजी पहलवान, माल्हा भारोत्तोलक जमाल, उस्ताद उस्मान अली गुर्जर आदि इन सभी ने सादर श्रद्धांजलि प्रेषित करवाई