समाजसेवी व उद्योगपति श्री नरसी कुलरिया का दुबई में भव्य स्वागत-अभिनंदन सत्कार - OmExpress

दुबई।भारत के जाने माने उद्योगपति व समाजसेवी श्री नरसी कुलरिया दुबई पधारने पर UAE में विश्वकर्मा समाज के अग्रणी संस्था विश्वकर्मा प्रोफेशनल एंड बिज़नेस ग्रुप के अध्यक्ष श्री अमराराम जी चुयल, सभापति श्री राधेश्यामजी जाँगीड, उपसभापति श्री गणेशजी बुढ़ड उपसभापति श्री लालारामजी जोपिंग, सचिव श्री पेंपाराम जी द्वारा दुबई में भव्य स्वागत सम्मान किया गया।
VPBG के सचिव पेम्पाराम सुथार ने बताया कि समाज रत्न श्री नरसी जी कुलरिया के संक्षिप्त दुबई प्रवास पर विश्वकर्मा प्रोफ़ेशनल एंड बिज़नेस ग्रुप ने सभी समाज बंधुओं से स्नेह मिलन हेतु इंडिया क्लब दुबई में भव्य स्नेह मिलन व अतिथियों का स्वागत समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री विश्वकर्मा भगवान के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया । VPBG के अध्यक्ष श्री अमरारामजी ने भारत से पधारें अतिथि श्री नरसीजी कूलरिया व रामेश्वरलालजी नागवा, चंपालालजी,भीखारामजी भदरेचा (फळसूंड) ,विरमारामजी जोपिंग ,किशनलालजी ब्रह्मक्षत्रीय मस्कत ,कालुरामजी कुलरिया बाड़मेर ,कैलाशजी कुलरिया बाड़मेर ,हरुरामजी भदरेचा ,पदमारामजी पाखरवड़ सोमेसर ,लोकेशजी जांगिड़ हैदराबाद ,सुनीलजी बबेरवाल (नवलगढ) का परिचय करवाकर VPBG के पदाधिकारीयो व राजस्थान फर्नीचर इंडस्ट्रीज़ के मैनेजिंग डायरक्टर प्रदीप व मनीष जाँगीड ने राजस्थानी साफ़ा पहनाकर पुष्प गुच्छ व माला पहनाकर भव्य स्वागत किया । पूजा प्रदीप जाँगीड व अंजु सुपुत्री श्री अमरारामजी जाँगीड ने भारत से पधारी महिला अतिथियों का चुंदरी ओढ़ा के स्वागत किया ।
सम्मान समारोह में समाज के गणमान्य उद्योगपति दुबई से बिज़नेस और कॉप्रेट जगत के लोगो की उपस्थिति में नरसी जी कुलरिया ने प्रेरणादायी उद्बोधन दिया और साथ समाज को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया और कहा कि मेरे संक्षिप्त दुबई प्रवास के दौरान इंडिया क्लब सम्मान समारोह कार्यक्रम में सम्मानित होकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ दुबई से अपने समाज बन्धुओ व श्रीमान अमराराम जी व VPBG के समस्त पदाधिकारियों ने जो मान सम्मान दिया उसके लिए सभी का बहुत बहुत आभार प्रकट करता हूँ।
इंडिया क्लब दुबई में ये सम्मान समारोह कार्यक्रम राजस्थान फर्नीचर इंडस्ट्रीज़ व राजस्थान इंटीरियर्स इंजीनियरिंग सोल्यूशन दुबई के डायरेक्टर प्रदीप व मनीष जाँगीड के सौजन्य से संपन्न हुआ VPBG के पूर्व अध्यक्ष श्री कृष्णकुमारजी ने सभी का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।स्वागत समारोह के पश्चात् जोधपुर के पास ओसियाँ में श्री अमरारामजी के नेतृत्व में समाज द्वारा बनाये गये भव्य मंदिर के उद्घाटन समारोह के निमंत्रण पत्र का विमोचन कर सभी समाज बंधुओं को निमंत्रण दिया।
कार्यक्रम में दुबई के जाने माने उद्योगपति VPBG के उपधाध्यक्ष मोहन भदरेचा , कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार , पुखराजजी शर्मा , मुकेशजी जोपिंग , सुरेंद्रजी बरड़वा , हज़ारीलालजी , जितेंद्रजी जाँगीड, हंसराजजी, राजेंद्रजी, भोमरामजी भदरेचा, जोगरामजी,राजूरामजी हरियाणा, सवाईजी कूलरिया, जशराजजी जोपिंग , नरपतजी कुलरिया, जशराजजी आशदेव, नरपतजी बुढ़ड, गोविन्दजी जोपिंग, भीमारामजी , नारायणदासजी , सुमेरारामजी, सवाईजी पिंगल , नर्सिंगरामजी ,केवलरामजी, छुतरारामजी जोपिंग, अर्जुनरामजी बुढ़ड , पप्पूरामजी माँडन , हीरालालजी जोपिंग, राजेंद्रजी, भरतजी जोपिंग, तुलछारामजी ,देवारामजी कूलरिया , मनोहरजी कूलरिया, डॉ. मनोज, नगारामजी ,किशनाराम, पारसजी,श्री गांधीजी , डॉ रोमित पुरोहित , कवि CA नंदी मेहता की गरिमामयी उपस्थिति रही।