हर्षित सैनी
रोहतक, 10 मार्च। जिला के गांव कंसाला में ग्रामीण महिला एवं युवा विकास संस्थान के द्वारा नेहरू युवा केंद्र रोहतक के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के पावन अवसर पर जिला युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में जिले भर से आए हुए युवाओं के साथ-साथ महिलाओं की उपस्थिति भी काफी गदगद करने वाले रही।
केंद्र के समन्वयक आशीष सांगवान ने बताया कि सम्मेलन में विभिन्न गांव के युवा क्लबों एवं युवती मंडलों से आए वक्ताओं ने उनके द्वारा गांव में किए जा रहे सामाजिक कार्यों का व्याख्यान देते हुए दूसरों को प्रेरित किया।

उन्होंने उपस्थित श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के उत्थान के लिए ऐसे सामाजिक टोलों का और व्यापक स्तर पर चलना जरूरी है, जिससे कि समाज में व्याप्त नकारात्मक ऊर्जा का हास हो सके।
डीसी कार्यालय से विजय रोहिल्ला ने उपस्थित श्रोताओं को सरकार की विभिन्न स्कीमों के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि जागरूक नागरिक ही एक विकसित समाज दे सकते हैं, जिसके लिए इस विकास में महिलाओं की बराबरी एवं भागीदारी अति आवश्यक है।
हरियाणा खेल विभाग से सुरेंद्र नरवाल ने श्रोताओं को महिलाओं द्वारा खेलों में स्थापित किए जा रहे कीर्तिमान के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर समाजसेवी संदीप कंसाला ने एड्स जागरूकता अभियान एवं घरेलू हिंसा के ऊपर अपने विचार रखें। श्री भगवान मूंगान, प्रवेश हुड्डा ने भी अपने विचार रखते हुए युवाओं को संबोधित किया।

बाल विकास अधिकारी एवं बाल कानून अधिकारी श्रीमती पूनम एवं संतोष ने भी महिलाओं को सशक्त रूप से आगे बढ़ने एवं किसी प्रकार की हिंसा को सहन न करने के लिए कहा। केंद्र ने जिले भर से सामाजिक क्षेत्र में उदाहरण स्थापित करने वाली महिलाओं को मिसाल बनने के लिए शुक्रिया अदा करते हुए सम्मानित भी किया। कार्यक्रम का संचालन केंद्र के वॉलिंटियर्स सचिन, क्लब के सदस्यों राहुल, रोहित व प्रवेश ने किया।