बीकानेर। समाजसेवी प्रदीप कुमार माकड़ की सुपुत्री अंकिता संग राजेश गेपाल सुथार का विवाह समारोह 21 नवंबर को रानीबाजार इंडस्ट्री ऐरिया बीकानेर में भव्य आयोजन के साथ सम्प्पन हुवा।समारोह में नोखा विधायक बिहारीलाल विश्नोई, भामाशाह नरसी कुलरिया, पूनम कुलरिया, बाबूलाल गैपाल, रणजीतलाल माकड़, रामलाल आसदेव, दामोदर सुथार नोखा, झंवरलाल चुयल मुम्बई व एडिशनल डिस्टिक्ट जज रामअवतार सान्नध्य में पांचवी बार पौधे वितरण के साथ बालसंत ने दिया शुभाशीष दी।

बीकानेर ,मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान और चम्पालाल
किशोरीलाल गोवर्धनलाल पर्यावरण समिति व भागवत बासा पुरोहित सत्संग
आश्रम खीचिया के संयुक्त तत्वावधान में 5 हजार पौध वितरण का आगाज़ कर वितरण प्रणाली का शुभारंभ किया ।
बालसंत श्रीछैलविहारी महाराज व संत मनुजी महाराज के सान्निध्य में माकड
परिवार के वैवाहिक समारोह में पौध वितरण का आगाज किया गया ।

अंकिता संग राजेश कुमार के बाबूलाल गैपाल एवं माकड परिवार के
समाजसेवी रणजीतलाल माकड़ , प्रदीप कुमार , राम श्याम माकड़
परिवार के साथ नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ,
भामाशाह नरसी कुलरिया , पूनम कुलरिया , समाजसेवी नवरत्न धामू ,
समाजसेवी रामलाल आसदेव , बीकानेर
एडीजे रामअवतार सोनी , बजरंगलाल मांडण व उद्योगपति झंवरलाल चूयल के
साथ श्रीछैलविहारी महाराज ने पौध भेंट कर पांचवी बार पांच हजार पौध वितरण का
आगाज किया । श्रीछेलविहारी महाराज का पर्यावरण के व प्रकृति प्रेम हेतु
का मांगलिक वेला में प्रकृति प्रेम हेतु अंकिता माकड़ के विवाह पर वधूपक्ष
परिवार द्वारा सम्मान किया गया । रविवार से लगातार पांचवी बार प्रकृति पर्यावरण
संवर्धन संरक्षण निमित्त पोध महायात्रा की शुरुआत की गई ।

बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज द्वारा पूर्व में चलाए गए अभियान के तहत
37 हजार पौधों का वितरण भागवत कथाओं के माध्यम से घर-घर पोधों का वितरण किया जा चुका है। बालसंत श्रीछैल विहारी माहराज पर रोजाना चुग्गा चारे हुए पषु पक्षियों की सेवा का अभियान भी तीन वर्षों से चलाया जा रहा है। पौध वितरण व पशुपक्षी
सेवाश्रम हेतु हरिकिशन नागल, गोविन्दराम, गोपाल पुरोहित खीचिंग वाले, नवरत्न धामू मूलचंद्र सुथर ओमप्रकाश कुलरिया देवकिसान गौपाल सीमा पुरोहित नंददिनी पुरोहित, नितेश आसदेव आदि ने अपनी सेवाएं दी। विवाह समारोह में श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष सूरजमल जी माकड़, भाजपा नेता रामगोपाल सुथार, चेन्नई सुथार समाज के हीरालाल जी माकड़ मुंबई बेंगलुरु जयपुर जोधपुर से टीम के साथ समाज सेवियों ने नवदम्पति जोड़े को पहुचकर आशीर्वाद दिया।