बीकानेर।नोखा की पुण्य पावन धरा पर तेजाभक्त एवं गौभक्त व पूर्व अध्य्क्ष श्री वीरतेजा गौ सेवा समिति नोखा के स्व .श्री सत्यनारायण मल्ल की मूर्ति अनावरण समारोह श्री वीर तेजाजी मंदिर वार्ड नम्बर 43 तेजा नगर, नोखा में 29 मई 2023 को सुबह होगा।

इस अवसर पर महा महिम सत्यपाल मलिक( पूर्व राज्यपाल जम्मू कश्मीर ),विशिष्ट अथिति श्री रामेश्वर डूडी (अध्य्क्ष राजस्थान राज्य कृषि उद्योग विकाश बोर्ड ,राजस्थान सरकार ), श्री कन्हैयालाल झंवर(पूर्व संसदीय सचिव ,राजस्थान) ,
संत सानिध्य महामंडलेस्वर आचार्य श्री बजरंग दास जी महाराज (श्री बालाजी सेवा धाम पीठाधीश्वर),
विशिष्ठ सहयोगी श्रीमान हरिराम किंवाड़ा (चैयरमेन जेवीपी मीडिया ग्रुप), के करकमलो मूर्ति का अनावरण किया जायेगा।
मल्ल परिवार के मनोज के अनुसार इस मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में देश भर से हजारों की सख्या में भक्त नोखा आएंगे।समिति के सभी सदस्य इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारी में लगे हुए है।