ओरण दिवस पर ओरण की हुई पूजा, वृक्षों को बांधे रक्षासूत्र, पौधारोपण कर लगाए परिण्डे

बाड़मेर । 26.04.2020 । जिला मुख्यालय से लगभग 20 कि.मी. दूर स्थित राणीगांव में रविवार को ऐतिहासिक ओरण बचाओ आन्दोलन की चिरस्मृति में श्री धर्मपूरी जी महाराज की ओरण में ओरण दिवस का आयोजन किया गया । ओरण दिवस के अवसर पर ओरण-गोचर में पूजा-अर्चना कर वृक्षों को रक्षासूत्र बांधे गए तथा ओरण-गोचर संरक्षण का संकल्प लिया गया ।

ओरण बचाओ आन्दोलन, बाड़मेर के जिला संयोजक एवं सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि ओरण दिवस के उपलक्ष में रविवार को राणीगांव में चैहटन रोड़ फांटा पर विस्तृत भू भाग में फैली धर्मपूरी जी महाराज की ओरण में ओरण पूजन एवं वृक्षों को रक्षासूत्र बांधकर ओरण-गोचर को संरक्षण का संकल्प लिया गया । कार्यक्रम में पौधारोपण, परिण्डे लगाने व वृक्षों को बचाने का संकल्प लिया गया । इस अवसर पर ओरण आन्दोलन के मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि जिले ही नही बल्कि राज्य भर में बड़े भू-भाग में फैली अनमोल धरोहर ओरण-गोचर, देववन, रूंध आदि को संरक्षित करने लिए समुदाय में जागृति बहुत ही जरूरी है । समुदाय के साझा प्रयासों से ही ओरण-गोचर को संरक्षण मिल पायेगा । अमन ने कहा कि सरकार और समुदाय को साथ मिलकर ओरण-गोचर जैसी बेहद अनमोल सांस्कृतिक, धार्मिक व आर्थिक धरोहर को बचाना बेहद जरूरी है ।

को भूमाफियों एवं स्वार्थी तत्वों के चुंगल से बड़ी जदोजहद के बाद मुक्त करवाई गई थी । जिसकी स्मृति में प्रतिवर्ष 26 अप्रैल को जिले भर में ओरण-गोचर संरक्षण एवं संवर्द्धन को लेकर ओरण दिवस का आयोजन किया जाता है । अमन ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण एवं ओरण-गोचर संरक्षण से जुड़ कार्यकर्ता अपने-अपने स्थानों पर पर्यावरण संरक्षण से जुड़े कार्य करेंगें ।

हरिसिंह राव ने बताया कि ओरण बचाओ आन्दोलन की 18वीं वर्षगांठ के अवसर पर 26 अप्रैल को धर्मपूरी की ओरण राणीगांव में पूजा अर्चना कर ओरण में स्थित वृक्षों को रक्षासूत्र बांधे तथा ओरण-गोचर संरक्षण का संकल्प लिया । ओरण दिवस के अवसर पर राजकीय चिकित्सालय, रानीगांव में डॉ. झाबर मल यादव एवं ओरण बचाओ आन्दोलन के संयोजक मुकेश बोहरा अमन के सानिध्य में पौधारोपण कर पंछियों के लिए परिण्डे लगाए गए । चिकित्सालय परिसर में नीम, करंज, शीशम आदि के तकरीबन 10 पौधे लगाए गए ।

ओरण दिवस कार्यक्रम के दौरान डॉ. झाबर मल यादव, मांगीलाल जीएनएम, टीकमाराम एसएलटी, मनमोहन सिंह तवर एलटी, ईश्वर दास ळछड, हरीश पतलिया ळछड, कैलाश सोनी फार्मासिस्ट, अध्यापक मनोहर सिंह राव, हरि सिंह राव, नखत सिंह राव, महावीर जैन, प्रकाश, भूराराम, जीतू भंसाली, महेन्द्रसिंह, जोगाराम मेघवाल, चुतराराम बोस आदि उपस्थित रहे । इस दौरान कोरोना वायरस के चलते प्रशासन के दिशा-निर्देशों की पालना में मुहं पर मास्क लगाने एवं सोशियल डिस्टेन्स का विशेष ध्यान रखा गया ।