’’ जननी जन्म भूमि स्वर्ग से महान है’’ बीकानेर, 26 सितम्बर। भारत विकास परिषद की मीरां शाखा की ओर से गुरुवार को औद्योगिक क्षेत्र रानी बाजार के पार्क पैराडाइज में हिन्दी व संस्कृृत भाषा में समूह गान प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में अनेक स्कूलों के बच्चों ने आकर्षक वेशभूषा व भावों के साथ देश भक्ति के गीतों की प्रस्तुतियां दी।
प्रतियोगिता में जैन पब्लिक स्कूल ने प्रथम, होली मिशन स्कूल ने दूसरा तथा अंध विद्यालय ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। संगठन की संरक्षक शशि चुग व अध्यक्ष डाॅ.दिप्ती बहन के नेतृृत्व में आयोजित स्पद्र्धा में विद्यार्थियों ने ’’ सोने जैसी माटी इसकी अमृत जैसा पानी, घर-घर में गाई जाती है भारत की अमर कहानी’’, ’’वंदे मातरम््’, ’’ न यह समझों कि हिन्दुस्तान की तलवार सोई है’’, ’’ मनसा सततं स्मरणीयम, वचसा सतत वंदनीम्’’ ’’ जननी जन्म भूमि स्वर्ग से महान है’’, आदि गीतों की प्रस्तुतियां देकर सराहना ली।
प्रतियोगिता के निर्णायक व संगीतज्ञ डाॅ. अशोक शर्मा, डाॅ.राधाकृृष्णन शिक्षक प्रशिक्षण केन्द्र की व्याख्याता डाॅ.गवरजा शर्मा, संरक्षक शशि चुग, डाॅ.दीप्ति बहल, भारत विकास परिषद मुख्यशाखा के योगेन्द्र भाटी, कीर्ति शर्मा ने विजेता टीमों को पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में संगठन की सचिव सुशन भाटिया, प्रकल्प प्रभारी रेणु माथुर, कोषाध्यक्ष छवि गुप्ता, रश्मि भंसाली व डाॅ.कपिला स्वामी, सुनीता चावला, सरोज चांडक, हेमा सिंह, रजनी कालरा व रेखा गांधी सहित अनेक सदस्य मौजूद थे। फोटो कैप्शन-