जयपुर। संपर्क संस्थान के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक निजी होटल में महिला सशक्तिकरण विषय पर परिचर्चा, काव्य गोष्ठी व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्पर्क संस्थान अध्यक्ष अनिल लढ़ा, कार्यक्रम संयोजक सुनीता लढ़ा व प्रदेश समन्वयक रेनू शब्दमुखर ने बताया कि इसमे जादूगर आँचल पूना, लेखिका डॉ कविता माथुर, नृत्य गुरु व अभिनेत्री उषाश्री, डायरेक्टर उषा जैन, कुसुम राठौड़, डॉ श्वेता लढा, डॉ मन्जू राठी व सुनीता माहेश्वरी सहित 11 महिलाओं को विशेष सम्मान से नवाजा गया जिन्होने समाज के प्रति समर्पित रहते हुए विभिन्न क्षेत्रों में अपने उत्कृष्ट कार्यों से समाज में विशेष पहचान बनाई है। इसके अलावा पत्रकार रीमा गोधा, पत्रकार शैलजा बंसल, डॉ लता श्रीमाली, डॉ नीलम कालरा, डॉ शिवा लोहरिया, ज्ञानवती सक्सेना व विजयलक्ष्मी जंगिड सहित देश भर से 71 महिलाओं को शिक्षा, साहित्य, पत्रकारिता व समाजसेवा के लिए “संपर्क शक्ति सम्मान” से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ शासन सचिव राज.सरकार डॉ आरुषि मलिक, कार्यक्रम अध्यक्ष रीजनल डायरेक्टर (इग्नू) डॉ ममता भाटिया, मुख्य वक्ता मोटिवेशनल स्पीकर व सदस्य पश्चिम रेलवे बोर्ड सुनीता व विशिष्ट अतिथि उषा रस्तोगी पूर्व प्रोड्यूसर दूरदर्शन, थी। इस अवसर पर अजमेर निवासी लेखिका नंदिता रवि चौहान के काव्य संग्रह ‘स्वयं सिद्धा’ का विमोचन भी किया व नारी सशक्तिकरण पर चर्चा भी की गई।मंच संचालन डॉ रेनू श्रीवास्तव ने किया।
कार्यक्रम में मुम्बई दिल्ली पूना, इंदौर,बालोतरा,जोधपुर,कोटा, झुंझुनूं, बंगलोर, हैदराबाद,अजेमर,किशनगढ़,चिड़ावा, से महिलाओं ने शिरकत की।