बीकानेर। पिछले कुछ समय से लेकर अब तक सही ट्रेक पर चल रहा है रेल कर्मियों का आन्दोलन अब रफ्तार पकड़ता नजर आ रहा है। आज नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एप्लाइज यूनियन रतनगढ़ शाखा ने स्टेशन पर सभा रखी गई जिसमें जोनल अध्यक्ष कॉमरेड अनिल व्यास ने अध्यक्षता की इस सभा में रतनगढ़ से सूडसर के रेल पथ स्टॉप ट्रैक मेंटेनर,पॉइंटमैन,स्टेशन स्टाफ के सेकड़ों कर्मचारी मौजूद रहे। कॉमरेड अनिल व्यास को सरकार की नीतियां के बारे में बताते हुए कहा कि सरकार की तरह अपनी मज़दूर विरोधी नीतियों के रूप मे रेल निजीकरण, निगमीकरण, श्रम विरोधी काले कानून लाकर कर्मचारियों का शोषण कर रही है। इसका Airf पूरे देश मे विरोध प्रदर्शन कर रही है। कॉमरेड ब्रजेश ओझा ने कर्मचारियों को नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन बीकानेर के द्वारा मंडल स्तर और जोन स्तर पर कर्मचारियों की मांगों के लिए किए जा रहे कार्य के बारे मे उपस्थित कर्मचारियों को विस्तार पूर्वक बताया।

इस सभा में बीकानेर मंडल के सहायक मंडल सचिव कॉमरेड मोहम्मद सलीम क़ुरैशी, शाखा बीकानेर सचिव कॉमरेड बृजेश ओझा, शाखा सचिव कॉमरेड गणेश वशिष्ठ, सहायक सचिव लालगढ़ पवन कुमार बीकानेर के साथ रतनगढ़ शाखा अध्यक्ष कॉम महेन्द सिंह बागड़िया, हरिहर सुथार, संजय कुमार माली, प्रवीण जांगिड़, भागीरथ, विकास, कल्लू सिंह, सूरज प्रकाश, विजेंद्र, रामरख,ओमप्रकाश जगदीश प्रसाद, शेर सिंह, सूरज, के साथ सैकड़ों साथी मौजूद रहे।