– मुहूर्त बचे दो ,चार अब तो सुध लो गहलोत सरकार
कविता कंवर राठौड़
बीकानेर।राज्य सरकार द्वारा अनलॉक 3 में शादी विवाह आयोजन में 40 लोगों को अनुमत किया है जिसमें 25 परिवार के लोग 10 बैंड बाजा वाले एवं 5 अन्य व्यक्तियों को शामिल किया गया है। वैवाहिक समारोह कि समय सीमा सायं 4:00 बजे तक की रखी है, सरकार की विवाह संबंधित गाइडलाइन इस प्रकार से जारी की गई है जो अव्यवहारिक हैं। समारोह की समय सीमा सांय 4 बजे तक है। दाम्पत्य जीवन के लिये फेरे एक महत्वपूर्ण पूजा है जो मुहूर्त ते ही करवाये जाते हैं। यदि किसी के जोडे का फेरों का मुहूर्त का समय 4 बजे बाद का है तो भी उसको विवश होकर बिना मुहूर्त में ही पाणिग्रहण संस्कार करवाना पड़ेगा जो हिन्दू धर्म के अनुसार गलत है।
राजस्थान सरकार ने शादी समारोह वालो के साथ जुड़े हुए परिवार को भी नहीं देखा स्टेज साउंड का कार्य होने से पीछे कितने लोगों के परिवार जुड़े हुए हैं फोटोग्राफर, कोरिग्रफर डांसर, एंकर, एल ई डी वॉल ये सभी स्टेज साउंड से जुड़े हुए है जिनका बिना टेंट स्टेज साउंड कोई काम नहीं है राजस्थान में लगभग 10 लाख व्यापारी परिवारों के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है।
लाकडाउन के कारण हमारा जो की किराये का व्यापार करते है। सीजनल व्यापार 100 प्रतिशत ख़त्म हो गया जिसके कारण हमारा व व्यवसाय से जुड़े कर्मचारियों का परिवार पर रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है हम किराये का काम करने वाले व्यापारी बहुत ज़्यादा टेंशन में है ,
शादी समारोहों और संबंधित व्यवसायों को छूट की मांग को लेकर कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए जिला टेंट व्यवसाय वेलफेयर समिति बीकानेर एवं अन्य समितियों की ओर से जिला कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया। गाजे बाजे वालों के साथ घोड़ों पर सवार होकर आये प्रदर्शनकारियों ने अपने रोजगार पर आएं इस संकट से निजात दिलाने की सरकार से गुहार लगाई। प्रदर्शन कर रहे टेंट व्यवसायियों, बैंड बाजे वालों, हलवाईयों, कैटरिंग से जुड़े लोगों व फोटोग्राफर्स ने एक स्वर में शादी समारोह में समय अवधि व व्यक्तियों की पाबंदियों को हटाने तथा इससे जुड़े व्यवसाय को पूर्णतया खोलने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में जिला टेंट व्यवसायी वेलफेयर समिति के अध्यक्ष पूनमचंद कच्छावा ने 24 घँटे की चेतावनी देते हुए कहा कि हमारे व अन्य समितियों द्वारा सरकारी व अर्ध सरकारी कार्यों का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया जाएगा, चक्का जाम, धरना प्रदर्शन, आमरण अनशन आदि किए जाएंगे। जिसकी समस्त जिम्मवारी प्रशासन की होगी।
प्रदर्शन में बीकानेर फोटोग्राफर एसोसियन संघ जिला बीकानेर के पदाधिकारियों सहित ने दिया सम्पूर्ण समर्थंन किया।
प्रदर्शन में बैंड व्यवसायी, साउण्ड एसोसिएशन,लाइट, जनरेटर, फ्लावर एंड कैटरिंग, हलवाई, डीजे, बैंड, इवेंट, लवाजमा थीम, ब्यूटी पार्लर के पदाधिकारी शामिल हुए और दिया राजस्थान मुख्यमन्त्री को ज्ञापन बीकानेर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
ये है मांगे
-/संयुक्त रूप से 40 व्यक्तियों की जगह 200 व्यक्तियों की परमिशन दी जाए
एवं *व्यापार को टेंट, लाइट, जनरेटर, फ्लावर एंड कैटरिंग, हलवाई, फोटोग्राफी, डीजे, बैंड, इवेंट, लवाजमा थीम, ब्यूटी पार्लर आदि को पूर्ण रूप से खोला जाए और शादी समारोह में समय अवधि को रात्रि 10:00 बजे तक की जाए क्योंकि अब कुछ ही सावे के दिन शेष रह गए है