– बजट में मिली घोर निराशा से एक बार फिर – आंदोलनरत, कल से पेन डाउन हड़ताल का ऐलान
बीकानेर।वर्तमान बजट में राजस्थान सरकार द्वारा अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर की वेतन समस्या के स्थायी समाधान नहीं होने के कारण आज राजस्थान अभियांत्रिकी महाविद्यालय शैक्षिक संघ की मीटिंग आयोजित की गयी ।रेक्टा प्रवक्ता डॉ. नवीन शर्मा ने बताया कि आज आयोजित हुई मीटिंग में सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गयी ।।
– मीटिंग में निम्न महत्वपूर्ण लिए गए:
1. 26 फरवरी से पेन डाउन हड़ताल आरम्भ होगी, जिसमे समस्त प्रकार के शैक्षणिक व अशैक्षणिक कार्य ठप रहेंगे
2. शिक्षक गण अतिरिक्त दायित्व के रूप में संभाल रहे प्रशासनिक दायित्वों से इस्तीफा देंगे
3. दो दिवस में समाधान नही होने की दशा में आन्दोलन आक्रमक रूप धारण करेंगे ।दो दिन बाद राजस्थान में संचालित समस्त अभियांत्रिकी महाविद्यालयों को साथ लेकर ये आन्दोलन राज्यव्यापी स्वरुप लेगा
4. दो दिन ये आन्दोलन शांतिपूर्ण रहेगा, दो दिन में सरकार द्वारा मांगे नहीं माने जाने पर बीटीयु का भी रास्ता रोककर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा
– ये हैं मांगे:
रेक्टा अध्यक्ष डॉ. शौकत अली ने बताया की वेतन समस्या के स्थायी समाधान हेतु शैक्षिक संघठन रेक्टा के प्रतिनिधि मंडल द्वारा तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग से पिछले 2 वर्षों में अनेकों बार आपसे मुलाकात कर इन महाविद्यालयों में आ रही वेतन सम्बन्धी समस्याओं के स्थायी निराकरण हेतु शिक्षक संघटन अपनी बात रखा चुका है ।मंत्री ने इन पूर्ण आश्वाशन दिया था कि अभियांत्रिकी महाविद्यालयों को पूर्ण सरकारी किया जायेगा अन्यथा इनका ब्लाक ग्रांट सहित तकनीकी विश्विद्यालय का संघटक महाविद्यालय बनाया जायेगा।
वेतन समस्या का स्थायी समाधान नहीं होने से राज्य में संचालित स्वायत्तशाषी व स्ववित्तपोषी 11 अभियांत्रिकी महाविद्यालयों को अगले 1-2 महीनों में वेतन मिलना मुश्किल हो जाएगा l अजमेर के महाविद्यालय में पिछले 2 महीनों से वेतन नहीं मिला है ।
आज की मीटिंग में डॉ. शौकत अली, डॉ. नवीन शर्मा, डॉ. मनोज कुड़ी, राजेंद्र सिंह, विकास शर्मा, महेंद्र व्यास सहित शिक्षक गण शामिल थे ।