-10 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तैयारी,

-जन आक्रोश यात्रा के कारण प्रदेश कार्यकारिणी टली

जयपुर। राजस्थान के सरदारशहर में विधानसभा उपचुनाव में हुई हार पर बीजेपी आलाकमान ने प्रदेश नेतृत्व से रिपोर्ट मांग ली है। हिमाचल प्रदेश में हार और गुजरात में जीत के खट्टे-मीठे अनुभव के बाद बीजेपी हाईकमान का फोकस अब अगले साल 2023 में 10 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव पर आ गया है। इनमें राजस्थान भी शामिल हैं।

9 में से 8 उपचुनाव में बीजेपी की हार हुई, आलाकमान ने मांगा जवाब
राजस्थान में पिछले 4 साल में हुए 9 विधानसभा उपचुनाव में से 8 पर बीजेपी की हार हुई है। सूत्र बताते हैं पार्टी आलाकमान ने प्रदेश नेतृत्व से इस पूरे मामले पर रिपोर्ट मांगी है। क्योंकि अब विधानसभा चुनाव 2023 और लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जुटना है। अगर प्रदेश में एंटी इनकम्बेंसी है, तो कांग्रेस की लगातार जीत और बीजेपी की हार कैसे हो रही है यह बड़ा सवाल है ?
केवल राजसमंद में पूर्व मंत्री स्व. किरण माहेश्वरी की बेटी दीप्ति माहेश्वरी बीजेपी से चुनाव जीत सकीं और खींवसर सीट पर सांसद हनुमान बेनीवाल के भाई नारायण बेनीवाल RLTP के टिकट पर जीत दर्ज कर सके। 7 सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। 9 विधानसभा सीटों- खींवसर, मंडावा, धरियावद, सहाड़ा, राजसमंद, रामगढ़, सुजानगढ़, वल्लभनगर, सरदार शहर में इस दौरान उप चुनाव हुए। जिसमें कांग्रेस को 7, RLTP को 1 और भाजपा को 1 सीट पर जीत मिली।

उपचुनाव में कांग्रेस के 7 विधायक चुने गए
1.रामगढ़- साफिया खान
2.मंडावा- रीटा चौधरी
3.धरियावद- नगराज मीणा
4.वल्लभनगर- प्रीति शक्तावत
5.सुजानगढ़- मनोज कुमार मेघवाल
6.सहाड़ा- गायत्री त्रिवेदी
7.सरदारशहर- अनिल शर्मा
बीजेपी से सिर्फ 1 विधायक उपचुनाव में बना

  1. राजसमंद- दीप्ति माहेश्वरी
    RLTP का 1 विधायक उपचुनाव में बना
  2. खींवसर- नारायण बेनीवाल

​​​​​​​2023 में राजस्थान समेत 10 राज्यों में विधानसभा चुनाव, लोकसभा की 121 सीटें
राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, जम्मू कश्मीर, त्रिपुरा, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम, कर्नाटक, तेलंगाना में 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं। इन 10 राज्यों में लोकसभा की कुल 121 सीटें हैं। राजस्थान में 25, छत्तीसगढ़ में 11, मध्यप्रदेश में 29, कर्नाटक में 28, जम्मू-कश्मीर में 5, तेलंगाना में 17, त्रिपुरा में 2, मेघालय में 2, नागालैंड में 1 और मिजोरम में 1 लोकसभा की सीट है। इन 10 राज्यों के बाद 2024 में लोकसभा के आम चुनाव होंगे।