ओम एक्सप्रेस – बीकानेर, 4 जनवरी 2021।
टाइम्स ऑफ राजस्थान सप्ताहिक अख़बार के संस्थापक- संपादक, पत्रकारिता के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने वाले, बेबाक, खरी एवं तथ्यपरक समाचारों के प्रति हमेशा सजग रहने वाले बीकानेर नगर के लाड़ले, आपके और हमारे आत्मिक जिन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में कईं पीढ़ियों को संस्कारित किया। ऐसे समर्पित पत्रकार की स्मृति को रचनात्मक एवं सकारात्मक तरीके से स्मरण करने से साथ-साथ बीकानेर नगर के पत्रकार एवं साहित्यकारो का मान-सम्मान अर्पित करने के पावन उद्ेश्य से स्व. भटनागर कि स्मृति में एक संस्थान इस बाबत सृजनशील है। इसी संदर्भ वरिष्ठ पत्रकार स्व. अभय प्रकाश भटनागर स्मृति संस्थान, बीकानेर संस्थान की एक बैठक सचिव सरोज भटनागर की अध्यक्षता में ई-तकनीक के माध्यम से आज आयोजित की गई। इस बैठक में गतवर्ष कि भांति ही स्व. भटनागर की स्मृति में बीकानेर के दो पत्रकारों एवं नगर के दो साहित्यकारों का सम्मान संस्था द्वारा आगामी 20 जनवरी 2021 को अर्पित किया जाएगा।
आज की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय करते हुए हिंदी के वरिष्ठ साहित्यकार सरल विशारद एवं राजस्थानी के वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ. मदन सैनी को साहित्य के क्षेत्र में इस वर्ष अभय सम्मान अर्पित किया जाएगा। इसी तरह पत्रकारिता के क्षेत्र में सर्वसमति से निर्णय अनुसार वरिष्ठ पत्रकार अशोक माथुर एवं बाबूसिंह कच्छावा को अभय सम्मान अर्पित किया जाएगा।
संस्थान स्व. भटनागर कि स्मृति में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले ऐसे आयोजनो के माध्यम से जहां एक और स्व. भटनागर के कार्यो को जन-जन तक और खासतौर से नई पीढ़ी तक पहुचाने के उद्देश्य के साथ जीवन एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में उच्च मूल्यों बाबत सार्थक पहल करना है।