पटना ।अनमोल कुमार
जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर स्वय गीत लिखी है अपने आवाज में गीत को प्रस्तुत की हैं अपने संस्था के बच्चों की प्रतिभा को उजागर करती रहती है उस नृत्यांगना का नाम सुप्रिया आनंद है उनके पिताजी का नाम चंद्रशेखर आनंद जो पेशे से वकील हैं उन्होंने अपनी बच्ची को भी काफी प्रोत्साहन दिया है सुप्रिया आनंद ने नृत्य की प्रतिभा को काफी सुंदर से प्रस्तुति दी है जिस गीत का नाम है राधा का प्यार सच्चा कान्हा तुम मान जाओ जो यूट्यूब चैनल टनाटन सीरीज के माध्यम से जारी है
सुप्रिया आनंद ने अपनी प्रतिभा की अपनी इतनी खूबसूरती जो काफी मनमोहक है इस बच्ची को आप सभी का प्यार मिलता रहे आप लोगों का प्रोत्साहन आगे बढ़ाने में मदद मिलेगा अनिता कुमारी जी ने इन बच्चों की प्रतिभा का श्रोता गन के सामने लाने का प्रयास की हैं जो बहुत ही सराहनीय कदम है उनका कहना है कि बच्चे ही मन के सच्चे होते हैं जो कल का भविष्य है देश का जो अपने जीवन को नई राह से स्वयं सफलता हासिल करें वही उसका संचय है सफलता जीवन का एक मुकाम है अपनी लगन मेहनत से प्राप्त की जाती है सुप्रिया आनंद की प्रतिभा केआगे उसनेअपने सफलता को चरम सीमा पर पहुँचा ने के लिए मां सरस्वती से यही प्रार्थना की ।