पाली।त्यौहारी सीजन आते ही मिलावटखोर सक्रिय हो गए हैं। मारवाड़ जंक्शन थाना पुलिस ने मिलावटी घी बनाकर सरस, कृष्णा घी के टीन में भरते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया। तथा उसके कब्जे से 360 किलो 100 ग्राम मिलावटी घी व इसे बनाने में काम आने वाले उपकरण जब्त किए।
मारवाड़ जंक्शन थानाप्रभारी मोहनसिंह ने बताया कि मामले में मारवाड़ जंक्शन निवासी 34 वर्षीय कमल भेरवानी पुत्र लालचंद सिंधी को गिरफ्तार किया। जिसे मंगलवार को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे एक दिन के रिमांड पर सौंपा गया। आरोपी ने मिलावटी घी बनाकर अभी तक कहां-कहां सप्लाई किया हैं। इसको लेकर पूछताछ की जाएगी। आरोपी रिफाइंड तेल, डालडा घी मिलाकर मिलावटी देशी घी बनाता था। मुखबिर की सूचना पर मारवाड़ जंक्शन के सिंधी बाजार में एक किराए के मकान पर सोमवार को दबिश दी। जहां से 360 किलो 100 ग्राम मिलावटी घी व उपकरण जब्त किए। पुलिस ने बताया कि आरोपी वर्ष 2020 में भी पकड़ा गया।