

– एमजीडी स्कूल प्रबंधन को मांग पत्र के साथ चेतावनी
जयपुर।जयपुर के सवाई मानसिंह विद्यालय के दो एवं जयश्री पेरीवाल स्कूल के एक छात्र के कोरोना संक्रमित होने के पश्चात प्रदेश के अभिभावकों की चिंता पूर्व से और अधिक बढ़ गई है, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा पूंजीवादी निजी स्कूलों को अप्रत्याशित लाभ पहुंचाने हुए उनकी दबाव एवं प्रभाव में कार्य करने का आरोप लगाते हुए अभिभावक एकता संघ राजस्थान का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश संयोजक मनीष विजयवर्गीय के नेतृत्व में पूर्व शिक्षा मंत्री एवं वर्तमान विधायक कालीचरण से मिला प्रतिनिधिमंडल में आंदोलन के कोऑर्डिनेटर हरिओम सिंह चौधरी मनीष मालू एवं शंकर अग्रवाल भी सम्मिलित रहे।
“गोविंद सिंह डोटासरा को बर्खास्त करें मुख्यमंत्री” – कालीचरण सराफ
निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाने व ऑनलाइन कक्षाओं को चालू रखने की अभिभावक एकता संघ की मांगों का खुला समर्थन करते हुए कालीचरण सराफ ने शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के उसे बयान को शर्मनाक एवं निंदनीय बताते हुए मुख्यमंत्री से ऐसे अपरिपक्व मंत्री को बर्खास्त करने की मांग भी की जिसमें डोटासरा ने ऑनलाइन कक्षाओं के मामलों को निजी स्कूल एवं अभिभावकों के बीच का मामला बताते हुए पल्ला झाड़ लिया था।
“निजी स्कूलों में कार्बेट गाइडलाइन की उड़ रही है धज्जियां” – विजयवर्गीय
बुधवार को प्रातः 10:00 बजे महारानी गायत्री देवी स्कूल के अभिभावक प्रतिनिधि एवं आंदोलन से जुड़े कोऑर्डिनेटर अभिभावक मुख्य द्वार पर एकत्रित हुए और अपनी लिखित मांगे स्कूल प्रबंधन को दी साथ ही सभी बच्चों की बंद की गई ऑनलाइन कक्षाएं पुनः चालू ना किए जाने पर स्कूल के समक्ष धरने प्रदर्शन की चेतावनी भी दी। विजयवर्गीय ने एक वीडियो जारी करते हुए एमजीडी स्कूल में कोरोना गाइड लाइन की अवहेलना से बच्चों के स्वास्थ्य वे जीवन के प्रति बहुत ही चिंतनीय बताया।
