महानिरीक्षक पुलिस ने अभियोग संख्या 152 दिनांक 20 मई 2020 को धारा 302, 307, 34 भादस. पुलिस थाना सदर जिला श्रीगंगानगर में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा धारदार हथियार से चोट मारकर हत्या कर दी के सम्बन्ध में दर्ज हुआ था।
प्रकरण में अधिकारियों/कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत व लगन से प्रकरण के अज्ञात मुल्जिमानों को ट्रेस-आउट कर गिरफ्तार करने का सराहनीय कार्य करने पर महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेंज, द्वारा मनोबल बढ़ाने हेतु नकद ईनाम मय प्रशंसा पत्र व नकद राशि प्रदान की गई। है। हनुमानाराम पु.नि, परमेश्वर सुथार, संदीप कुमार, बलवन्त कुमार, ताराचन्द, भागसिंह, संजय भार्गव, प्रदीप कुमार, राधेश्याम, कैलाशचन्द, सुभाषचन्द, कृष्ण कुमार एवं योगेश कुमार को नकद ईनाम एवं प्रशंसा पत्र प्रदान किया है।