इंदौर ( ओम दैया )।अखिल भारतीय सर्व दर्जी महासभा के तत्वाधान में संपूर्ण भारत वर्ष के अनेक प्रांतों के प्रमुख पदाधिकारीयों के प्रतिनिधि मंडल ने नई दिल्ली जाकर केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय मंत्रिमंडल में समाज के एकमात्र प्रतिनिधि केंद्रीय कपड़ा और रेल राज्य मंत्री श्रीमती दर्शना बेन जरदोश का उद्योग भवन में सम्मान करते हुए नरेंद्र मोदी जी का आभार माना जिन्होंने सर्व दर्जी समाज का प्रतिनिधित्व केंद्रीय मंत्रिमंडल में दिया। इस अवसर पर दर्शना बेन ने समाज को हर तरह से सहयोग देने का वादा किया। इसके पश्चात प्रतिनिधि मंडल ने केंद्रीय संसदीय कार्य और संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल से भी मुलाकात कर सम्मान किया एव उन्हें आगामी शरदपूर्णिमा महोत्सव में गुरुधाम कड़छा आने का निमंत्रण दिया। इस अवसर पर राष्ट्रिय संयोजक अनिल माहेश्वरी, सत्यवीर वर्मा, कार्यकारिणी सदस्य सुरेश परमार, प्रदेश उपाध्यक्ष सोहनलाल परमार, नामदेव समाज के प्रदेश अध्यक्ष एवं सर्व दर्जी समाज के प्रदेश महामंत्री महेंद्र सिंह नामदेव, प्रदेश संयोजक नरेंद्र पडीहार, संगठन मंत्री डी सी सोनगरा, उपाध्यक्ष बद्रीलाल परिहार, के एल देवड़ा, बालमुकुंद चौहान, पवन परिहार राजस्थान से भंवरलाल बड़गुजर ,बाबूलाल सोलंकी, राजकुमार , राजेंद्र आदि उपस्थित थे ।

– केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल द्वारा इंदौर शहर की तारीफ की
अखिल भारतीय सर्व दर्जी महासभा के तत्वाधान में अनेक प्रांतों के प्रमुख पदाधिकारियों के प्रतिनिधि मंडल ने केंद्रीय संसदीय कार्य और संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल दिल्ली निवास पर जाकर सम्मान किया । इस अवसर पर श्री मेघवाल ने सभी प्रतिनिधियों का परिचय प्राप्त किया ।सोहनलाल परमार इंदौर का होने का परिचय दिए जाने पर उन्होंने इंदौर की लोकप्रिय पूर्व सांसद एवं पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन इंदौर शहर को बार-बार स्वच्छता में प्रथम आने पर मेयर श्रीमती मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ एवं स्वर्गीय लक्ष्मण सिंह गौड़ द्वारा रंगपंचमी पर गैर निकालने की प्रशंसा की । मेघवाल का केसरिया दुपट्टा से स्वागत किया एवं कड़छा धाम जिला उज्जैन पर आने का मौखिक निमंत्रण देने पर कहा कि सामान्य परिस्थिति होने पर में अवश्य आऊंगा।श्री मेघवाल ने इंदौर जिले की तारीफ की और कहा कि इंदौर शहर सभी तरह से अच्छा शहर है।