विश्व शांति की मंगलकामना के लिए किया जायेगा सामुहिक जाप अनुष्ठान

बाड़मेर, ( ओम एक्सप्रेस )।परम पूज्या साध्वी श्री मृगावतीश्रीजी म.सा. आदि ठाणा 3 के आध्यात्मिक चातुर्मास बाड़मेर नगर में स्थानीय जिनकांतिसागर सूरि आराधना भवन में चल रहा है। चातुर्मास के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
खरतरगच्छ संघ चातुर्मास समिति, बाड़मेर के पारसमल धारीवाल़ व मिडिया प्रभारी चन्द्रप्रकाश छाजेड़ ने बताया कि बुधवार प्रातः 9.45 बजे सवा लाख शंखेश्वर पार्श्वनाथ परमात्मा के मंत्र के मंत्र जाप अनुष्ठान का आगाज किया जायेगा इसी के साथ ही कल से चोदह पूर्वधर तप भी प्रारम्भ होगा जो 28 दिन तक चलेगा जिसमें एकांतर उपवास व बियासना के साथ इस तप की पूर्णाहूति होगी। कल से चातुर्मास के नियमित प्रवचन के अन्तर्गत ज्ञाताधर्म सूत्र ग्रंथ व अमरकुमार-सुरसुन्दरी का चारित्र गुरूवर्याश्री को लाभार्थी परिवार द्वारा वोहराया जायेगा जिसका वांचन चातुर्मास के दरम्यान चार माह तक किया जायेगा। 1 अगस्त को प्रातः 8.45 बजे स्थानीय आराधना भवन में महापुरूषों की जीवंत झांकियां जिनशासन के उज्जवल चमकते सितारे कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें जैन शासन के विभिन्न महापुरूषों की वेशभूषा में प्रतिभागियों द्वारा उनके जीवन का चित्रण किया जायेगा।