– जिला कलक्टर गौतम ने दिखाई हरी झंडी
बीकानेर, 27 मार्च। शहर के आम उपभोक्ताओं को उचित दर पर आवश्यक खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए बीकानेर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार लिमिटेड की ओर से डोर टू डोर सप्लाई प्रारम्भ की गई है। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने शुक्रवार को सहकारी उपभोक्ता भंडार की वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन ए एच गौरी, उप रजिस्ट्रार सहकारी समिति नवल बिश्नोई तथा सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार के महाप्रबंधक मोहम्मद फारूख उपस्थित थे।

गौतम ने बताया कि शहर में तीन वैन के जरिए आवश्यक वस्तुओं की डोर टू डोर सप्लाई का काम होगा। शुक्रवार को मोबाइल बैंक के माध्यम से आरसीपी कॉलोनी, समता नगर, गांधी कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी, सुभाष पुरा, रामपुरा बस्ती, अमर सिंह पुरा इलाके में राशन वितरण करने की व्यवस्था की गई है। संबंधित कार्मिक रोजाना सुबह 9 बजे महात्मा गांधी रोड स्थित सुपर मार्केट से खाद्य सामग्री प्राप्त करेंगे और विक्रय राशि रसीद सायं 5 बजे सुपर मार्केट प्रभारी को जमा करवाएंगे। एक वैन को संबंधित क्षेत्र के कम से कम 50 परिवारों तक उपभोक्ता सामग्री उपलब्ध करवाई जाना अनिवार्य होगा। लाउडस्पीकर के जरिए आमजन को यह सामग्री उपलब्ध करवाने के बारे में मोबाइल वैन द्वारा सूचित किया जाएगा। साथ ही किसी भी वाहन के एक ही स्थान पर खड़े रहने की शिकायत मिलने पर संबंधित के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
महाप्रबंधक ने बताया कि मोबाइल वैन के आगे आवश्यक वस्तुओं की निर्धारित कीमत लिखी रहेगी। सहकारी उपभोक्ता भंडार द्वारा उचित दर आटा, चावल, दाल, तेल, साबुन, चाय चीनी, सहित अति आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई की जाएगी।

जिला कलक्टर ने संभागीय आयुक्त , आईजी, एसपी को दी ऐप की जानकारी

जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने राजीव गांधी सेवा केन्द्र में मुख्यमंत्री की वीसी प्रारम्भ होने से पूर्व, संभागीय आयुक्त सीएस श्रीमाली, बीकानेर रेंज के आईजी जोस मोहन, पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा को हैल्पिंग हैंड बीकानेर ऐप की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ऐप के प्रति युवाओं में विशेष रूझान रहेगा। अधिकारी आमजन को इस ऐप का इस्तेमाल करते हुए सोशल डिस्टेसिंग अपनाने के लिए अधिक से अधिक प्रेरित कर सकते हैं।