जयपुर ।प्रदेश मे कोरोना का बढ़ता कहर के चलते सांगानेर विधायक एवं पूर्व जयपुर महापौर अशोक लाहोटी के परिवार बतादे लाहोटी के माता पिता बच्चों सहित परिवार के 11 सदस्य की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिवआईं हैं।उन्होंने आइसोलेट कर आमजन से की अपील कर कहा- कोरोना की स्थिति नियंत्रण होने तक नहीं निकले घरों से बाहर नहीं निकले।क्योंकि कोरोना महामारी विकराल रूप ले चुकी है।