जिला के खंड सांपला में लगभग 4800 लोगों की गई स्क्रीनिंग
– सांपला के 1180 लोगों का कोविड-19 टैस्ट करने पर 1125 लोग मिले नेगेटिव, बाकी की रिपोर्ट आना बाकी
– दिल्ली आवागमन करने वालों से सख्ती से हो रही है पूछताछ
– 213 औद्योगिक इकाईंयों को मिली कार्य करने की अनुमति
– 14 लाख 78 हजार 281 पात्र लोगों तक पहुंचाए भोजन के पैकेट
हर्षित सैनी
रोहतक, । राज्य सरकार की हिदायतों के अनुसार जिन दुकानों को खोलने की अनुमति प्रदान की गई है उन्हें कोरोना से बचाव संबंधी सभी नियमों का पालन करना होगा। सभी दुकानदार अपनी दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन करेंगे। उपायुक्त आर.एस. वर्मा लघु सचिवालय स्थित सभागार में मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि दुकान पर आने वाले ग्राहकों के लिए सैनिटाइजर का प्रबंध करेंगे व दिन में दो बार अपनी दुकान को सैनिटाइज करेंगे। ऐसा न करने पर दुकान खोलने की अनुमति रद्द कर दी जाएगी। अब तक जिला में कोविड-19 संक्रमण के चार केेस मिले हैं, जिनमें से एक महिला की दिल्ली के आर.एल.एम अस्पताल में मौत हो गई थी।
इसके अलावा जिला के पीजीआई में ककराना गांव से संक्रमित दम्पति पॉजिटिव पाए गए थे। ककराना की उक्त महिला की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई है। ककराना गांव के लगभग 3600 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है। सांपला के एक मजदूर के कोरोना संक्रमण पॉजिटिव पाए जाने पर उसका ईलाज पीजीआई रोहतक में चल रहा है।
सांपला में कोरोना संक्रमण से पॉजिटिव केस पाए जाने पर सांपला मंडी को बंद कर दिया गया था, जोकि कल से दोबारा मंडी में अनाज की खरीदारी की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि सांपला में संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आने वाले सभी लोगों की जांच की गई है जो कि सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। सांपला में 1180 लोगों के कोविड-19 के टैस्ट किए गए हैं, जिनमेंं से 1125 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है तथा बाकी की रिपोर्ट अभी आना बाकी है। सांपला में लगभग 4800 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है।
पत्रकारों द्वारा दिल्ली से आवागमन करने वाले लोगों के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उपायुक्त ने कहा कि जो लोग दिल्ली आ जा रहे हैं, जिनमें कर्मचारी व सब्जी लाने वाले आदि शामिल हैं, उन पर नजर रखी जा रही है क्योंकि दिल्ली कोविड-19 का हॉटस्पॉट है इसलिए दिल्ली से आवागमन करने वाले लोगों पर जिला की सीमाओं में प्रवेश करते समय सख्ती बरती जा रही है।

उपायुक्त ने कहा कि सब्जी मंडियों में सब्जी सप्लाई करने वालों की स्क्रीनिंग निरंतर जारी है। औद्योगिक पहिए को गति देने के लिए जिला में 213 इकाईयों को कार्य करने की अनुमति दी गई है, जिनमें लगभग 10666 लोग कार्य कर रहे हैं। जिला में 87 ईंट भट्टों को चलाने की अनुमति दी गई है, जिनमें लगभग 8 हजार लोग कार्य कर रहे हैं। कंस्ट्रक्शन के कार्य के लिए 42 साईटों को परमिशन दी गई है, जिमनें 654 लोग कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जिला में पात्र लोगों तक 14 लाख 78 हजार 281 भोजन के पैकेट पहुंचाए गए हैं तथा 20 हजार 134 लोगों को सूखा राशन दिया गया है। जिला के विभिन्न शैल्टर होम में दूसरे जिलों से आए लगभग 536 कामगार रह रहे थे। जिनमें से 413 कामगारों को उत्तरप्रदेश भेजा गया है तथा 48 कामगार मध्यप्रदेश गए हैं। अब शैल्टर होम में लगभग 40 कामगार ठहरे हुए हैं, जिनके भोजन व स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखा जा रहा है तथा उनकी सभी जरूरतें समय अनुसार पूरी की जा रही है।
वर्मा ने कहा कि जिला में 162 लोगों को क्वारेंटाइन किया गया है तथा 816 लोगों को 14 दिनों के लिए सर्विलांस पर रखा गया है। जिला में 17 मोबाइल क्लीनिक कार्य कर रहे हैं, जिन्होंने लगभग 2833 लोगों की जांच की है। उन्होंने कहा कि जिला में लगभग एक लाख 26 हजार 65 लोगों ने आरोग्य सेतु एप पर रजिस्ट्रेशन किया है।