-मशरूम उत्पादन और अन्य कार्य को बढ़ावा देकर लखपति दीदी का सपना पूरा होगा


पटना,(रिपोर्ट अनमोल कुमार). लोहरदगा सांसद आदर्श ग्राम स्नेहा प्रखंड के बदला गांव के विद्यालय में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव नवीन कुमार साह ने कहा कि आदर्श ग्राम का मतलब सभी बुनियादी सुविधाओं को पूरा होना है उन्होंने इस योजना के तहत आने वाले सभी 10 बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की उन्होंने कहा कि आदर्श ग्राम तभी बनेगा जब यहां के ग्रामीण भी आदर्श बनकर सरकारी सुविधा का देखभाल और संरक्षण कर पाएंगे उन्होंने ग्रामीण स्तर स्थापित स्वयं सहायता समूह को लखपति दीदी बनने की प्रेरणा देते हुए कहा कि एक से अधिक कार्यों को अपनाकर महिलाएं लखपति दीदी बनकर आत्मनिर्भरता प्राप्त कर सकती हैं उन्होंने एपीपी एग्रीगेट के निदेशक प्रभाकर कुमार को मशरूम से होने वाले लाभ और उस से निर्मित वस्तुओं के बारे में चर्चा करने की बात कही इसे संबोधित करते हुए एपीपी एग्रीगेट के निदेशक प्रभाकर कुमार ने कहा कि घर बैठे महिलाएं कम पूंजी में मशरूम उत्पादन से 10 से 12 हजार रुपये महीने उपार्जन कर सकती है उन्होंने कहा कि मशरूम उत्पादित वस्तुओं का निर्माण और बाजारीकरण की व्यवस्था भी हमारी फर्म करती है श्री शाह ने उप विकास आयुक्त को भी मशरूम उत्पाद को प्रोत्साहित करने की बात कही इस अवसर पर लोहरदगा के उप विकास आयुक्त ने ग्रामीणों को आगे बढ़कर आदर्श ग्राम की कल्पना को पूर्ण करने में और भारत सरकार के सबका साथ सबका विकास की बात को रखा सांसद आदर्श ग्राम औरैया मैं जनसमूह को संबोधित करते हुए श्री शाह ने कहा कि जीवामृत का प्रयोग कर जमीन की उर्वरा शक्ति बढ़ा सकते हैं और दुगुना मुनाफा भी कमा सकते हैं उन्होंने जलवायु परिवर्तन की चर्चा करते हुए कहा कि आने वाले बरसात में सभी लैंडलाइन पर वृक्षारोपण अभियान चलाने की आवश्यकता है तभी पर्यावरण बच सकेगा उन्होंने जैविक खेती की महत्ता चर्चा करते हुए इसे बढ़ावा देने की बात कही इस अवसर पर दोनों प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कार्यक्रम का संचालन किया।