वक्त की ताकत को समझे और कड़ी मेहनत करें:- नरसिंग जांगिड़
जीवन में लक्ष्य के प्रति सजगता ही ज्ञान है:-बोहरा
प्रथम दिन वार्षिकोत्सव एवं विदाई समारोह सहित कई रंगारंग कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
बाड़मेर। 04.03.2020 । राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सांसियों का तला, मरटाला गाला, बाड़मेर में बुधवार को वार्षिक उत्सव एवं विदाई समारोह के रूप में प्रथम बार दो दिवसीय विद्यालय महोत्सव का शिक्षा विभाग में सहायक निदेशक नरसिंग जांगिड़ के मुख्य आतिथ्य, पूर्व प्रधानाध्यापक पुरूषोतम दास जैन की अध्यक्षता व संस्था प्रधान मुकेश बोहरा अमन की मेजबानी में भव्य एवं रंगारंग आगाज हुआ ।
विद्यालय महोत्सव का आगाज मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं सरस्वती वन्दना से हुआ । तत्पश्चात विद्यालय परिवार की ओर से समारोह के मेहमानों का तिलक, माला, साफा एवं शाॅल से स्वागत व अभिनन्दन किया गया ।
समारोह के प्रथम पायदान में विद्यालय के बच्चों द्वारा बेहद ही सुन्दर व शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई । समारोह में संस्था प्रधान मुकेश बोहरा अमन ने अतिथियों का स्वागत एवं वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की सालाना शैक्षिक व सह-शैक्षिक प्रगति का ब्यौरा रखा तथा विद्यालय विकास में भामाशहों के योगदान को स्मरण किया और सभी भामाशाहों का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया । अमन ने कहा कि जीवन में लक्ष्य के प्रति सजगता ही ज्ञान है । और हमें इस मूलमंत्र के सहारे मंजिल के विभिन्न पड़ावों को पार करना है ।
समारोह में पूर्व प्रधानाध्यापक पुरूषोतम दास जैन, शिक्षक सुरेश वड़ेरा, यासमीन शेख, श्रीदेवी, सुशिला कन्नोजिया ने भी अपने विचार रखे और विद्यालय से जुड़ी अपनी यादों को ताजा करते हुए कहा कि वे जहां भी रहे मगर सांसियों का तला के बच्चों, विद्यालय स्टाफ एवं ग्रामीणों का प्यार व सहयोग हमेशा याद रखेंगें ।
समारोह को सम्बोधित करते हुए सहायक निदेशक जिला शिक्षा अधिकारी बाड़मेर नरसिंग जांगिड़ ने कहा कि जीवन में जीवन ताकत बहुत बड़ी है, जिसे हमें समझना पड़ेगा । तथा वक्त के साथ शिक्षा के महत्व को आत्मसात करना होगा । जांगिड़ ने बच्चों को उज्जवल भाविष्य का आशीष देते हुए कहा कि आप कड़ी मेहनत व लग्न के सहारे आगे बढ़े तथा अपने परिवार, विद्यालय एवं गांव का नाम रोशन करें ।
विद्यालय में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में सांसियों का तला विद्यालय से अन्यत्र स्थानांतरित पुरूषोतम दास जैन, शिक्षक सुरेश वड़ेरा, यासमीन शेख, श्रीदेवी, एवं सुशिला कन्नोजिया को भावभीनी विदाई दी गई । वहीं कक्षा के विद्याथियों के विदाई में कक्षा सात के विद्यार्थियों ने उन्हें तिलक, गुलाल, लगाकर माला पहनाकर विदा किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । कार्यक्रम में कक्षा आठ की ओर से बालिका अफसाना एवं कक्षा सात की ओर से बालक सचिन ने अपने विचार रखें तथा विदा होने साथियों को शुभकामनाएं दी वहीं कक्षा अष्टम के विद्याथियों ने अपने अनुज भई-बहिनों को कुछ खास बातें बताई । विदाई के इस अनूठे कार्यक्रम में पूरा विद्यालय परिसर गुलाल से रंगारंग हो गया और सबके चेहरे रंग से रंग गए । हर तरफ खुशी के बीच जुदा और विदा होने का माहौल व अफसोस साफ नजर आ रहा था ।
सांसियों का तला में शिक्षा के प्रति संचेतना व जागृति लाने को लेकर दो दिवसीय विद्यालय महोत्सव प्रथम दिवस बुधवार को वार्षिकोत्सव, अष्टम के विद्यार्थियों एवं स्थानान्तरित शिक्षक-शिक्षिकाओं का विदाई समारोह में विद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों ने भागीदारी करते हुए गीत व नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दी । समारोह के अन्त में विद्यालय के हानेहर व प्रतिभावान विद्याथियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
समारोह में एसएमसी सदस्य जेठाराम, रामूदेवी, जमियत, रहीम खान खिलजी, रज्जाक खान, इमाम खान, मंजूर खान, कालाराम, नरेश धनदे, महेन्द्र, मदन सिसोदिया, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नन्दा, चन्दा सिसोदिया, प्रकाश, संदीप, लालसिंह, गफूर खान, सुनिल, अजय, एवं विद्यालय स्टाफ डाूलराम सेजू, राजेश जोशी, उषा जैन, दीप्ति चैधरी, मिथलेश चैधरी सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति, ग्रामीण एवं बच्चे उपस्थित रहे ।
शिक्षा सम्मेलन एवं मां-बेटी सम्मेलन आज, महिला सशक्तिकरण पर होगी चर्चा, बच्चे सुनायेंगें कविताएं
संस्था प्रधान मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि विद्यालय महोत्सव के दूसरे दिन गुरूवार को विद्यालय परिसर में शिक्षा सम्मेलन का आयोजन होगा जिसमें बच्चों में शैक्षिक सुधार, नामांकन वृद्धि, स्वच्छता, नशामुक्ति एवं संस्कार आदि को लेकर विचार-विमर्श होगा । जहा अभिभावकों व बच्चों से आवश्यक सुझाव लिए जायेंगें । साथ ही महिला-दिवस के उपलक्ष में मां-बेटी सम्मेलन का आयोजन होगा । तथा समापन से पूर्व बाल कवि सम्मेलन में विद्यालय के बच्चे देशभक्ति एवं प्रेरक कविताओं का पठन करेंगें ।
वक्त की ताकत को समझे और कड़ी मेहनत करें:- नरसिंग जांगिड़
जीवन में लक्ष्य के प्रति सजगता ही ज्ञान है:-बोहरा
सांसियों का तला में दो दिवसीय विद्यालय महोत्सव का हुआ आगाज
प्रथम दिन वार्षिकोत्सव एवं विदाई समारोह सहित कई रंगारंग कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
बाड़मेर। 04.03.2020 । राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सांसियों का तला, मरटाला गाला, बाड़मेर में बुधवार को वार्षिक उत्सव एवं विदाई समारोह के रूप में प्रथम बार दो दिवसीय विद्यालय महोत्सव का शिक्षा विभाग में सहायक निदेशक नरसिंग जांगिड़ के मुख्य आतिथ्य, पूर्व प्रधानाध्यापक पुरूषोतम दास जैन की अध्यक्षता व संस्था प्रधान मुकेश बोहरा अमन की मेजबानी में भव्य एवं रंगारंग आगाज हुआ ।
विद्यालय महोत्सव का आगाज मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं सरस्वती वन्दना से हुआ । तत्पश्चात विद्यालय परिवार की ओर से समारोह के मेहमानों का तिलक, माला, साफा एवं शाॅल से स्वागत व अभिनन्दन किया गया ।
समारोह के प्रथम पायदान में विद्यालय के बच्चों द्वारा बेहद ही सुन्दर व शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई । समारोह में संस्था प्रधान मुकेश बोहरा अमन ने अतिथियों का स्वागत एवं वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की सालाना शैक्षिक व सह-शैक्षिक प्रगति का ब्यौरा रखा तथा विद्यालय विकास में भामाशहों के योगदान को स्मरण किया और सभी भामाशाहों का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया । अमन ने कहा कि जीवन में लक्ष्य के प्रति सजगता ही ज्ञान है । और हमें इस मूलमंत्र के सहारे मंजिल के विभिन्न पड़ावों को पार करना है ।
समारोह में पूर्व प्रधानाध्यापक पुरूषोतम दास जैन, शिक्षक सुरेश वड़ेरा, यासमीन शेख, श्रीदेवी, सुशिला कन्नोजिया ने भी अपने विचार रखे और विद्यालय से जुड़ी अपनी यादों को ताजा करते हुए कहा कि वे जहां भी रहे मगर सांसियों का तला के बच्चों, विद्यालय स्टाफ एवं ग्रामीणों का प्यार व सहयोग हमेशा याद रखेंगें ।
समारोह को सम्बोधित करते हुए सहायक निदेशक जिला शिक्षा अधिकारी बाड़मेर नरसिंग जांगिड़ ने कहा कि जीवन में जीवन ताकत बहुत बड़ी है, जिसे हमें समझना पड़ेगा । तथा वक्त के साथ शिक्षा के महत्व को आत्मसात करना होगा । जांगिड़ ने बच्चों को उज्जवल भाविष्य का आशीष देते हुए कहा कि आप कड़ी मेहनत व लग्न के सहारे आगे बढ़े तथा अपने परिवार, विद्यालय एवं गांव का नाम रोशन करें ।
विद्यालय में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में सांसियों का तला विद्यालय से अन्यत्र स्थानांतरित पुरूषोतम दास जैन, शिक्षक सुरेश वड़ेरा, यासमीन शेख, श्रीदेवी, एवं सुशिला कन्नोजिया को भावभीनी विदाई दी गई । वहीं कक्षा के विद्याथियों के विदाई में कक्षा सात के विद्यार्थियों ने उन्हें तिलक, गुलाल, लगाकर माला पहनाकर विदा किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । कार्यक्रम में कक्षा आठ की ओर से बालिका अफसाना एवं कक्षा सात की ओर से बालक सचिन ने अपने विचार रखें तथा विदा होने साथियों को शुभकामनाएं दी वहीं कक्षा अष्टम के विद्याथियों ने अपने अनुज भई-बहिनों को कुछ खास बातें बताई । विदाई के इस अनूठे कार्यक्रम में पूरा विद्यालय परिसर गुलाल से रंगारंग हो गया और सबके चेहरे रंग से रंग गए । हर तरफ खुशी के बीच जुदा और विदा होने का माहौल व अफसोस साफ नजर आ रहा था ।
सांसियों का तला में शिक्षा के प्रति संचेतना व जागृति लाने को लेकर दो दिवसीय विद्यालय महोत्सव प्रथम दिवस बुधवार को वार्षिकोत्सव, अष्टम के विद्यार्थियों एवं स्थानान्तरित शिक्षक-शिक्षिकाओं का विदाई समारोह में विद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों ने भागीदारी करते हुए गीत व नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दी । समारोह के अन्त में विद्यालय के हानेहर व प्रतिभावान विद्याथियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
समारोह में एसएमसी सदस्य जेठाराम, रामूदेवी, जमियत, रहीम खान खिलजी, रज्जाक खान, इमाम खान, मंजूर खान, कालाराम, नरेश धनदे, महेन्द्र, मदन सिसोदिया, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नन्दा, चन्दा सिसोदिया, प्रकाश, संदीप, लालसिंह, गफूर खान, सुनिल, अजय, एवं विद्यालय स्टाफ डाूलराम सेजू, राजेश जोशी, उषा जैन, दीप्ति चैधरी, मिथलेश चैधरी सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति, ग्रामीण एवं बच्चे उपस्थित रहे ।
शिक्षा सम्मेलन एवं मां-बेटी सम्मेलन आज, महिला सशक्तिकरण पर होगी चर्चा, बच्चे सुनायेंगें कविताएं
संस्था प्रधान मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि विद्यालय महोत्सव के दूसरे दिन गुरूवार को विद्यालय परिसर में शिक्षा सम्मेलन का आयोजन होगा जिसमें बच्चों में शैक्षिक सुधार, नामांकन वृद्धि, स्वच्छता, नशामुक्ति एवं संस्कार आदि को लेकर विचार-विमर्श होगा । जहा अभिभावकों व बच्चों से आवश्यक सुझाव लिए जायेंगें । साथ ही महिला-दिवस के उपलक्ष में मां-बेटी सम्मेलन का आयोजन होगा । तथा समापन से पूर्व बाल कवि सम्मेलन में विद्यालय के बच्चे देशभक्ति एवं प्रेरक कविताओं का पठन करेंगें ।