मोतिहारी , अनमोल कुमार – ओम एक्सप्रेस
नगर थाना मोतिहारी बलुआ चौक के निकट एक लड़की से एटीएम झपटना वाला दो युवक को पुलिस ने संदेह के आधार पर गिरफ्तार कर लिया ।
नगर थाना प्रभारी विजय कुमार राय ने बताया कि गिरफ्तार युवक के पास से एक पिस्टल तू जिंदा कारतूस दर्जनों एटीएम दो सेल फोन बरामद हुआ है।गिरफ्तारी हुकुम एक की पहचान मुजफ्फरपुर बैरिया के राजू रंजन तथा दूसरा केसरिया थाना भगवती गांव के नवीन कुमार के रूप में किया गया है ।पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है ।