हर्षित सैनी
रोहतक, 7 मार्च। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कैमिस्ट्री विभाग द्वारा प्रथम इंटरनेशनल कांफ्रेंस ऑफ इंडियन साईंस कांग्रेस एसोसिएशन रोहतक चैप्टर का आयोजन किया गया।
इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के कंवीनर ऐमिरेट्स साईंटिस्ट प्रो. एस.पी. खटकड़ ने बताया कि साईंस एंड टैक्नोलोजी: रूरल डेवलपमेंट विषय पर आयोजित इस दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में इंडियन साईंस कांग्रेस एसोसिएशन की जनरल प्रेजिडेंट डा. विजय लक्ष्मी सक्सेना ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
रिलायंस इंडस्ट्रीज, वडोढ़रा के वाइस प्रेजिडेंट प्रो. रक्ष वीर जरसा ने की-नोट एड्रेस दिया। प्लेनरी लैक्चर त्रिभुवन यूनिवर्सिटी कीर्तिपुर, काठमांडु, नेपाल के कैमिस्ट्री विभाग के प्रो. विनय कुमार झा ने दिया। इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रथम दिन पांच तकनीकी सत्रों का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिष्ठित वक्ताओं स्वास्थ्य विज्ञान विवि, रोहतक के एनेस्थिसियोलोजी विभाग की अध्यक्षा प्रो. सविता सैनी, प्रो. सुशीला तक्षक, कार्डियोलोजी विभाग के अध्यक्ष प्रो. कुलदीप सिंह लल्हड़, कार्डियोलोजी विभाग की डा. राजेश नांदल, केन्द्रीय विश्वविद्यालय महेन्द्रगढ़ के प्रो. दीपक पंथ, मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान भोपाल के प्रो. आलोक मित्तल तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज, वडोढरा के डा. प्रकाश कुमार ने व्याख्यान दिया।
समापन सत्र में सर छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि, मुरथल के कुलपति प्रो. आरके अनायथ ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्यमंत्री के निजी सचिव डा. राजेश गोयल इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। मदवि की डीन एकेडमिक एफेयर्स प्रो. नीना सिंह व डीन, फिजिकल साइंसेज प्रो. ए.एस. मान बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर शामिल हुए।
कैमिस्ट्री विभाग की अध्यक्षा एवं इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की आयोजन सचिव प्रो. विनोद बाला तक्षक ने कार्यक्रम का समन्वयन किया। प्राध्यापिका डा. प्रीति बूरा ने मंच संचालन किया। डा. सपना गर्ग ने कांफ्रेंस की रिपोर्ट प्रस्तुत की।
इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में 18 बेस्ट प्रेजेंटेशन अवार्ड प्रतिभागियों को दिए गए। लगभग 600 डेलीगेट्स ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।