बीकानेर, 7 फरवरी। मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अनुसार राज्य सेवा के अधिकारियों हेतु नियमित अनिवार्य सेवाकालीन प्रशिक्षण के तहत शुक्रवार को हरिश्चन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान में पांच दिवसीय मिड-करियर प्रशिक्षण का समापन हुआ।
अतिरिक्त निदेशक एवं पाठ्यक्रम निदेशक योगिता गोयल ने बताया कि 3 फरवरी से प्रारम्भ हुए प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को सुशासन, उपापन नियम, लीडरशिप एवं टीम बिल्डिंग, कार्यस्थल पर कार्यदक्षता, वित्तीय प्रबन्धन, मानव अधिकार, साईबर सुरक्षा, सेवा नियम, जेम पोर्टल, सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005, आदि विषयो की जानकारी एवं नियमों से अद्यतन करवाने के साथ-साथ प्रबन्धन सम्बंधी जानकारी प्रदान की गई।
गोयल ने बताया कि शिक्षण की व्यवस्था के तहत प्रत्येक लोक सेवक द्वारा अपने सम्पूर्ण सेवाकाल मे कम से कम तीन बार (8 वर्ष, 16 वर्ष, 24 वर्ष) प्रषिक्षण प्राप्त किया जाना है। इस क्रम में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान अतिरिक्त निदेशक शिशिर चतुर्वेदी, उप निदेशक चतुर्भुज राजपुरोहित एवं संस्थान की सहायक प्रोफेसर डा. मीनाक्षी खंगारोत द्वारा प्रशिक्षण के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी गई। योगिता गोयल द्वारा प्रशिक्षणार्थियों से विभिन्न सत्रों का फीडबैक लिया गया।