बाड़मेर । श्रीमान अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, जन अभियोग एवं कम्युनिटी पुलिसिंग राज जयपुर के आदेश बाड़मेर पुलिस अधीक्षक श्रीमान आनंद शर्मा के निर्देशानुसार महिला अपराध अनुसंधान सेल बाड़मेर की ओर से आयोजित आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर संस्कार चिल्ड्रन एकेडमी इंदिरा कॉलोनी बाड़मेर विद्यालय में सात दिवसीय शिविर में बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण के गुर सिखाए गए। शिविर में महिला अपराध अनुसंधान सेल प्रभारी श्रीमती सीमा चोपड़ा व उप निरीक्षक श्रीमती मीनाक्षी मालवीय द्वारा आत्मरक्षा के गुर सिखाने के साथ कानूनी जानकारी भी दी गई।

सात दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर मे ट्रेनर श्रीमती गज्जू चौधरी ने प्रशिक्षण दिया। तथा प्रशिक्षण में भाग लेने वाली 80 बालिकाओं को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूल निदेशक भंवरलाल विश्नोई ने पुलिस विभाग सहित सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस शिविर में बालिकाओं को अपनी सुरक्षा स्वयं करने में सक्षम बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है, इस मौके पर प्रधानाचार्य पोलाराम चौहान, कमला बिश्नोई, कंचन चौहान, अनु शर्मा, रविंद्र कुमार, सोमेश खत्री, किशोर चौधरी सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।